Chardham Yatra: गुरुवार को 7823 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 6:00 PM IST

chardham yatra

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अब रफ्तार पकड़ने लगी है. हालांकि, अब चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण की ओर है. 14 अक्टूबर गुरुवार की बात करें तो 7,823 यात्रियों ने चारधाम के दर्शन किए. अभी तक 1,14,195 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना गाइडलाइन और हाईकोर्ट के निर्देशानुसार चारधाम यात्रा जारी है. ऐसे में चारधाम दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं और पर्यटकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. गुरुवार यानी आज 7,823 यात्रियों ने चारधाम (Char dham) के दर्शन किए. अभी तक यानी 18 सितंबर 2021 से 14 अक्टूबर तक 1,14,195 श्रद्धालु और यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं.

बता दें कि सरकार ने श्रद्धालुओं की सीमित संख्या पर लगी रोक भी हटा दी है. जिसके बाद यात्री कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं. गुरुवार यानी 14 अक्टूबर की बात करें तो शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम में 2,377, केदारनाथ धाम में 4,051, गंगोत्री धाम में 626, यमुनोत्री धाम में 769 श्रद्धालु पहुंचे. आज चारों धामों में कुल दर्शनार्थियों की संख्या 7,823 रही.

ये भी पढ़ेंः विजय दशमी पर होगी बदरीनाथ और गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की तिथि की घोषणा

18 सितंबर से 14 अक्टूबर तक चारधाम पहुंचे कुल यात्रियों की संख्या की बात करें तो ये आंकड़ा 1,14,195 पहुंच गया है. 1 से 13 अक्टूबर के बीच हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 8,354 है. अभी भी यात्री लगातार चारधाम पहुंच रहे हैं. चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं. वहीं, देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई-पास बनाने की आवश्यकता नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.