टनकपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 19 लाख की चरस बरामद
Published: Sep 19, 2022, 2:21 PM


टनकपुर पुलिस के हत्थे चढ़े नशे के सौदागर, 19 लाख की चरस बरामद
Published: Sep 19, 2022, 2:21 PM

टनकपुर पुलिस ने दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्करों के कब्जे से 1 किलो 880 ग्राम चरस बरामद हुई है. चरस की कीमत 19 लाख रुपए आंकी गई है.
चंपावतः टनकपुर पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. टनकपुर पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को 1 किलो 880 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Tanakpur police arrested two charas smugglers) किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 19 लाख रुपए आंकी जा रही है.
चंपावत जनपद की टनकपुर पुलिस ने दो युवकों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से कुल 1 किलो 880 ग्राम चरस बरामद हुई है. दोनों लोहाघाट क्षेत्र के दिगालीचौड़ के रहने वाले हैं. पुलिस की टीम जब टनकपुर- चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर किरोड़ा पुल के समीप चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान पुलिस ने सुंदर सिंह व साथी गोविंद सिंह को तलाशी के लिए रोका. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से कुल 1 किलो 880 ग्राम चरस बरामद हुई.
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक टनकपुर की ओर पैदल आ रहे थे. पुलिस की टीम देखकर वह वापस लौटने लगे. शक होने पर दोनों को हिरासत में लिया गया. चेकिंग करने पर सुंदर सिंह के पास से 900 ग्राम व गोविंद सिंह के पास से 980 ग्राम चरस बरामद हुई. टनकपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
