टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे कई घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला, राहगीरों ने ली राहत की सांस
Published: Sep 18, 2022, 5:21 PM


टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे कई घंटे बाद आवाजाही के लिए खुला, राहगीरों ने ली राहत की सांस
Published: Sep 18, 2022, 5:21 PM

बीती रोज टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे पर भूस्खलन और स्वाला में सड़क बहने से आवाजाही ठप हो गया था. आज कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे को खोल दिया गया है. जबकि, जहां पर सड़क बह गई थी, वहां पर कटिंग कर सड़क तैयार कर ली गई है.
चंपावतः आखिरकार कई घंटों के बाद टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है. यह हाईवे बारिश के कारण मलबा गिरने के बाद बंद चल रहा था. जिससे लोगों की आवाजाही ठप हो गई थी. वहीं, हाईवे के खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से बारिश (Rain in Uttarakhand) हो रही है. जिसकी वजह से नदी नाले उफान पर हैं. जगह-जगह भूस्खलन और बोल्डर गिरने (Landslides and boulders falling) कई सड़कें बाधित हैं. वहीं, बीती रोज भारी बारिश की वजह से चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (Champawat Tanakpur National Highway) पर स्वाला के पास 25 मीटर सड़क बह गया था. जिससे टनकपुर-चंपावत हाईवे पर यातायात बाधित हो गया था.
ये भी पढ़ेंः भाखड़ा नाले में बह गया युवक, देखिए खौफनाक वीडियो
चंपावत डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी (Champawat DM Narender Singh Bhandari) ने टनकपुर पिथौरागढ़ हाईवे खोलने के लिए अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. साथ ही सभी को अलर्ट मोड में रहने को कहा. डीएम ने सभी लोगों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की. उन्होंने लोगों से टनकपुर से चंपावत आवाजाही (Tanakpur to Champawat Road) के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने को कहा था.
वहीं, चंपावत टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्वाला में करीब 25 मीटर सड़क बह गई. साथ ही कई जगह भूस्खलन से हाइवे बाधित हो गया. जिससे पहाड़ को आने वाले सैकड़ों यात्री टनकपुर में फंस गए. आज हाईवे से मलबा हटा दिया गया है. जिसके बाद आवाजाही सुचारू हो गई है. जहां पर सड़क बह गई थी, वहां पर कटिंग कर सड़क तैयार कर ली गई है. हालांकि, बारिश में हाईवे बंद होने की संभावना है. लिहाजा, मौके पर जेसीबी मशीनें तैनात की गई है.
