चंपावत में स्कूल के शौचालय की छत गिरी, एक छात्र की मौत, तीन घायल, सीएम ने घोषित की राहत राशि

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 2:33 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 4:27 PM IST

Etv Bharat

चंपावत के स्कूल में दर्दनाक हादसा हुआ है. पाटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की मौत हो गई है. घटना में तीन छात्र घायल हो गये हैं. घटना के बाद मौके पर उपजिलाधिकारी रिंकू बिष्ट (Deputy Collector Rinku Bisht) पहुंच चुकी हैं. सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दी है.

खटीमा: उत्तराखंड में चंपावत जनपद में दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत गिरने से एक विद्यार्थी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना का पता चलने पर हड़कंप मच गया. जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं.

ये घटना पाटी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय(accident in primary school of pati ) की है. जहां शौचालय की छत जर्जर हालत में होने की वजह से गिर गई. इस घटना में कक्षा तीसरी के आठ वर्षीय छात्र चंदन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि सोनी, रिंकू, और छात्रा शगुन इस हादसे में घायल हो गई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में स्कूल पहुंचे.
पढे़ं- पांच दिन से क्लास लेने नहीं गए थे IIT रुड़की के प्रोफेसर कैलाश चंद, झांसी था घर, नहीं की थी शादी

जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी (District Magistrate Narendra Singh Bhandari) ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी ने कहा घटना की जांच कराई जायेगी. इस हादसे के बाद मृत बच्चे के परिजनों में कोहराम मच गया है. घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शिक्षा अधिकारी ने दी जानकारी: उधर घटना की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत जितेन्द्र सक्सेना ने बताया राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौनकाडे में एक अन्य शौचालय भी बना हुआ था, जो कि छात्रों द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा था. जिस शौचालय की छत गिरने से दुर्घटना हुयी, यह निष्प्रोज्य (प्रयोग में नहीं) था. मध्यावकाश में खेल-खेल में विद्यार्थी उस निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गये, जिससे कि भार अधिक होने के कारण दुघर्टना घटित हुयी.

सीएम धामी ने जताया दुख: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर दुख जताया है. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश देते हुए कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने निर्देश दिये हैं कि सभी सरकारी स्कूल भवनों का निरीक्षण करवाया जाये. जहां जरूरी हो वहां भवनों के मरम्मत संबंधी काम करवाया जाये.

Last Updated :Sep 14, 2022, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.