बेमौसम बारिश ने तबाह की फसल, अन्नदाताओं के माथे पर पड़ी चिंता की लकीर, नुकसान का मांगा मुआवजा

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 10:25 AM IST

Updated : Oct 12, 2022, 11:58 AM IST

Paddy Crop Damage

सूबे में इस बार मॉनसून देरी से विदाई ले रहा है, लेकिन खूब बरस भी रहा है. जिससे किसानों की खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. कुमाऊं मंडल में बेमौसम बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. अब किसान सरकार से मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं. वही, कृषि एवं राजस्व विभाग की टीम नुकसान का आकलन में जुट गई है.

चंपावतः कुमाऊं मंडल में बेमौसम बारिश ने खेतों में खड़ी फसल को तबाह कर दिया है. जिससे किसानों के माथे पर शिकन आ गई है. सबसे ज्यादा नुकसान धान की फसल को पहुंचा है. किसानों की 20 से 30 फीसदी धान की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. वहीं, किसानों से शासन प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.

टनकपुर में राजस्व विभाग ने किया नुकसान का आकलनः चंपावत जिले में बारिश ने धान की फसल (Paddy Crop Damage) को काफी नुकसान पहुंचाया है. टनकपुर और बनबसा में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. किसानों ने नुकसान की भरपाई के लिए सरकार से मुआवजे की मांग की है. टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया (Tanakpur SDM Himanshu Kafaltia) ने बताया कि कृषि एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम को फसलों के नुकसान का सर्वे करने को कहा गया है. टीम ने शुरू कर दिया है. आपदा मानकों के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.

बेमौसम बारिश ने तबाह की फसल.
ये भी पढ़ेंः बारिश के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान, किसानों की बढ़ी चिंता

बारिश ने छीनी अन्नदाता के चेहरों की रौनक, सरकार से मदद की आसः कुमाऊं में धान की फसल कटने को तैयार थी, लेकिन बेमौसम बरसात ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है. उन्होंने फसल के नुकसान का मुआवजा मांगा है. संयुक्त निदेशक कृषि विभाग पीके सिंह का कहना है कि बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है. फसल के नुकसान के आकलन के लिए कमेटी गठित की गई है. कमेटी डोर टू डोर जाकर नुकसान का आकलन करेगी. जिसके बाद शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी. शासन की रिपोर्ट के बाद किसानों को मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

वहीं, प्रगतिशील किसान महेंद्र सिंह नेगी का भी कहना है कि मूसलाधार बारिश ने किसानों की चेहरे की रौनक छीन ली. फसल पक चुकी थी और काटने की तैयारियां शुरू हो चुकी थी. काफी मात्रा में धान की फसल बर्बाद हो चुकी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि किसानों को मुआवजा देकर उनको राहत पहुंचाई जाए. कृषि विभाग की मानें तो उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में इस बार करीब एक लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की बुवाई की गई है, लेकिन बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में 125 बीघा धान की फसल पर लगा रोग, किसान ने ट्रैक्टर से रौंदा खेत

Last Updated :Oct 12, 2022, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.