चंपावत SP ने की अनजान वीडियो कॉल ना उठाने की अपील, जानिए क्या है मामला

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 4:22 PM IST

Updated : Nov 2, 2022, 4:59 PM IST

Etv Bharat

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पहले दोस्ती और फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फिल्म दिखाकर ब्लैकमेल (Blackmail by showing porn videos) कर के मामले बढ़ने के बाद चंपावत एसपी ने लोगों से अनजान लोगों से दोस्ती व उनकी वीडियो कॉल नहीं उठाने की अपील की है.

खटीमाः सोशल मीडिया के जरिए पहले दोस्ती और फिर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो दिखा ब्लैकमेल करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बढ़ते जा रहे इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा (Champawat SP Devendra Pincha) ने लोगों से अनजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल ना उठाने की अपील की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर आदि के माध्यम से लोगों से दोस्ती कर बाद में वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फिल्म दिखाकर ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने के मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं. कई लोग ऐसे ब्लैकमेलर्स के चंगुल में फंसकर काफी मोटी रकम गवां चुके हैं. मामले को देखते हुए चंपावत पुलिस सतर्क हो गई है. एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा ने जिले के लोगों से सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में अनजान लोगों से दोस्ती ना करने, अनजान नंबर से आई हुई वीडियो कॉल ना उठाने की अपील की है.

चंपावत SP ने की अनजान वीडियो कॉल ना उठाने की अपील.
ये भी पढ़ेंः जिससे रचाई शादी वो निकला किन्नर! 5 लाख रुपए मांगे तो युवक के उड़े होश

एसपी पिंचा ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति या महिला ऐसे अपराधियों के चंगुल में फंस जाते है तो वह तुरंत मामले की सूचना अपने नजदीकी थाने में दें, ताकि पुलिस ब्लैकमेलरों के चंगुल में फंसें लोगों की तुरंत मदद कर सके. ताकि अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा सके. एसपी पिंचा ने कहा कि चंपावत पुलिस ऐसे मामलों को लेकर सतर्क है.

Last Updated :Nov 2, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.