बीजेपी संकल्प दिवस के रूप में मना रही है CM धामी का जन्मदिन, प्रदेश भर में हुए कई कार्यक्रम

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 7:36 PM IST

Etv Bharat

प्रदेशभर में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन मनाया. चंपावत में भाजपा ने संकल्प दौड़ का आयोजन किया. वहीं, मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में मरीजों को मेडिकल किट वितरित की. साथ ही रुद्रपुर और काशीपुर में कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी का आयोजन किया. जबकि, चमोली में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत की उपस्थिति में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

चंपावत/मसूरी/रुद्रपुर/काशीपुर/चमोली/टिहरी: उत्तराखंड में बीजेपी आज मुख्यमंत्री का जन्मदिन संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. ऐसे में चंपावत विधानसभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस यहां संकल्प दिवस के रूप में मनाया (CM Dhami birthday celebrated as Sankalp Diwas) गया. इस मौके पर जहां जिला भाजपा कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया वहीं, चंपावत में संकल्प दिवस के अवसर पर नशे के विरुद्ध संकल्प दौड़ का आयोजन (Sankalp race organized in Champawat) किया गया. दौड़ में क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं एवं स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अस्पतालों में फलों का वितरण किया.

चंपावत जिले के भाजपा जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी के द्वारा स्वयं भी इस दिवस को संकल्प दिवस के तौर पर मनाने का अनुरोध किया गया है. इसके बाद पूरा भाजपा परिवार इस दिन को संकल्प दिवस के तौर पर मना रहा है. जिले के कई स्थानों पर कई तरह के सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. दिन के अंत में टनकपुर के शारदा घाट पर दीप प्रज्वलन कार्यक्रम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरदा बोले- वाह धामी जी 47 साल में दूसरी बार CM बनने की बधाई, सीएम ने कहा थैंक्यू

मसूरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया सीएम का जन्मदिनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का 48वां जन्मदिवस मसूरी में भी धूमधाम से मनाया गया. भाजपा मसूरी मंडल द्वारा उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को मेडिकल किट बांटी गई. साथ ही मरीजों का हालचाल जाना गया. मसूरी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु की कामना की.

उप जिला चिकित्सालय में मंत्री गणेश जोशी द्वारा उपलब्ध मेडिकल किट मरीजों को वितरित की गई है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड विकास की ओर अग्रसर है. मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में बेरोजगारी और पलायन को रोकने के साथ लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत काम किया जा रहा है.

रुद्रपुर में भी कार्यक्रम का आयोजन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्म दिवस पर आज रुद्रपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान सुबह से भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाजार क्षेत्र में सफाई अभियान, स्कूलों में पाठ्य सामग्री वितरित किए गए. जिसके बाद शहर के सिटी क्लब में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. इस कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लेकर वक्ताओं ने लोगों को जानकारी दी.
पढ़ें- 47वें जन्मदिन पर धामी बोले- भ्रष्टाचार पर लंबा चलेगा दंगल, चैन से नहीं बैठूंगा जबतक पर्दाफाश नहीं होता

राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा दीप्ति रावत ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राज्य और केंद्र की तमाम योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री के जन्म दिवस को भाजपा कार्यकर्ता संकल्प दिवस के रूप में मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार क्या काम कर रही है, उसकी भविष्य की क्या क्या प्लानिग है, कितनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा चुका है, इसकी जानकारी जनता को दी जा रही है. उन्होंने यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले पर बोलते हुए कहा कि कोई सरकार अपनी जांच नहीं कराती प्रदेश सरकार प्रदर्शिता के साथ काम कर रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

काशीपुर में पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित: काशीपुर नगर निगम के सभागार में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया गया. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने पूर्व सेनानी एकता समिति के बैनर तले पूर्व सैनिकों को शॉल ओढाकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखंड युवाओं का प्रदेश होगा जहां नए संकल्प के साथ विकास कार्य की योजना बनाएंगे और आगे बढ़ेंगे.

स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में किया फल वितरण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन को भाजपा संकल्प दिवस के रूप में मना रही है. इसी के तहत चमोली जिले के प्रभारी मंत्री व चिकित्सा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत कर्णप्रयाग पहुंचे. प्रभारी मंत्री के कर्णप्रयाग पहुंचने पर थराली और कर्णप्रयाग के विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद मंत्री ने कर्णप्रयाग ब्लाक सभागार में उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जिसके बाद उन्होंने कर्णप्रयाग उप जिला अस्पताल में जाकर मरीजों को फल भी बांटे.

टिहरी पहुंच कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल: टिहरी जिले के प्रभारी और कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने थत्यूड़ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सीएम धामी के नेतृत्व में सरकार प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम कर रही है. मुख्यमंत्री का जन्मदिन ब्लॉक सभागार में केक काटकर मनाया गया. इस मौके पर डॉ. अग्रवाल ने ब्लॉक कार्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया.

Last Updated :Sep 16, 2022, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.