सीएम धामी का चंपावत दौरा, प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा के दिए निर्देश, 11 पहुंचा मौत का आंकड़ा

author img

By

Published : Oct 20, 2021, 6:20 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 8:21 PM IST

सीएम धामी का चंपावत दौरा

चंपावत के लोहाघाट में मंगलवार की रात भारी बारिश के साथ आए मलबे में दबने से एक परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. आज रेस्क्यू टीम ने चारों शवों को निकाल लिया. चंपावत में आपदा से 11 लोगों की जान चली गई.

चंपावत: जिले में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने चंपावत जिले का दौरा किया. इस दौरान सीएम ने सर्किट हाउस में आपदा पीड़ित परिवारों का जिलाधिकारी से हाल जाना. साथ ही पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा देने की बात कही. अभी तक चंपावत जिले में आपदा से 11 मौतें हो चुकी हैं.

सीएम पुष्कर धामी के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे. मुख्यमंत्री का दौरा कुल 7 मिनट का था, जिसमें वह हेलीपैड में उतरे और उसके बाद 5 मिनट सर्किट हाउस में रुके, जिसमें जिलाधिकारी और एसपी से मुलाकात की. चंपावत में 40 घंटों से विद्युत आपूर्ति ठप है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी नुकसान होने की सूचना मिल रही है. मोबाइल नेटवर्क सेवा नहीं होने से जिला प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है. मुख्यमंत्री धामी ने कहा इस बार आपदा ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं. मैं खुद निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले रहा हूं. जो भी कमियां होंगी उसे दूर की जाएगी.

सीएम धामी का चंपावत दौरा

आसमानी आफत ने जनपद में भारी तबाही मचाई है. साथ ही 11 लोगों की जान ले ली. लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव में मंगलवार की रात भारी बारिश के साथ आए मलबे में एक परिवार के चार लोग दब गए थे. रेस्क्यू टीम ने चारों शव आज शाम को बरामद कर लिये. मृतकों की पहचान कैलाश सिंह (32 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह, चंचला देवी (28 वर्ष) पत्नी कैलाश सिंह, रोहित सिंह (12 वर्ष) और भुवन सिंह (8 वर्ष) पुत्र कैलाश सिंह के रूप में हुई है. जिला मुख्यालय

चंपावत के जिला मुख्यालय चंपावत नागनाथ वार्ड तेलपाड़ा और सेलाखोला में 5, लोहाघाट के सुल्ला-पासम में 4, टनकपुर में एक और पाटी ब्लॉक में एक व्यक्ति की मौत हो गई. सोमवार को भी चंपावत जिले के सेलाखोला गांव में भूस्खलन का मलबा घरों में घुस गया. जिसकी वजह से घर में मौजूद मां-बेटे की मलबे में दब कर मौत हो गई. जानकारी अनुसार मकान के पीछे करीब 20 मीटर ऊंचाई से भारी मात्रा में गिरे मलबे के कारण ये हादसा हुआ. एसडीआरएफ, पुलिस, एसएसबी और ग्रिफ के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें: आसमानी आफत में अब तक 46 लोगों की मौत, 11 लापता, हेल्पलाइन नंबर जारी

घटना सोमवार की बताई जा रही है. सेलाखोला गांव में एक मकान और उससे लगी कच्ची रसोई में बड़ी मात्रा में पहाड़ी से मलबा और पत्थर घुस आया. हादसे में कलावती देवी (48 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह मौनी और राहुल सिंह मौनी (17 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह मौनी की मौत हो गई.

Last Updated :Oct 20, 2021, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.