सड़क मरम्मत की मांग पर खैनुरी के ग्रामीणों का 13वें दिन भी अनशन जारी, चक्का जाम और चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी

सड़क मरम्मत की मांग पर खैनुरी के ग्रामीणों का 13वें दिन भी अनशन जारी, चक्का जाम और चुनाव बहिष्कार की दी चेतावनी
Fast of villagers of Khainuri village at chamoli सड़क मरम्मत की मांग को लेकर चमोली के खैनुरी गांव के ग्रामीण पिछले 13 दिन से अनशन पर बैठे हैं. लेकिन अभी तक प्रशासन की तरफ से किसी ने भी ग्रामीणों की सुध नहीं ली है. ऐसे में ग्रामीण अब चक्का जाम और लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं.
चमोली: सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर खैनुरी गांव के ग्रामवासी पिछले 13 दिनों से कर्मिक अनशन पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों की मांग है कि चमोली से खैनुरी गांव को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की स्थिति लंबे समय से बदहाल बनी हुई है. शासन और प्रशासन के सामने बार-बार सड़क की स्थिति को लेकर पत्राचार किया गया है. लेकिन शासन और प्रशासन की ओर से सड़क के सुधारीकरण को लेकर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि बदहाल सड़क मार्ग के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क की स्थिति इतनी खतरनाक बनी हुई है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों की सुरक्षा को देखते हुए आज उन्हें इस तरह से आंदोलन करने को मजबूत होना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर में दो महीने बाद लगे जनता दरबार में ग्रामीणों ने रखी समस्याएं, डोबा में परीक्षा केंद्र हटाने का विरोध
ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट का कहना है कि सड़क मार्ग से दर्जनों गांव के करीब 1 हजार से अधिक आबादी जुड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए 'सरकार जनता के द्वार' कार्यक्रम चला रही है. लेकिन जिस तरह की समस्याएं खैनुरी गांव के लोगों को झेलनी पड़ रही है. उनके समाधान के लिए पिछले 13 दिनों से अनशनकारियों की सुध लेने कोई नहीं पहुंचा है. प्रशासन की अनदेखी से साबित होता है कि सरकार विकास के खोखले दावे कर रही है.
वहीं, आंदोलन में कई ग्रामीण मौजूद होकर आंदोलन को अपना समर्थन लगातार दे रहे हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आमरण अनशन, चक्का जाम के साथ उग्र आंदोलन करेंगे. वहीं, लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया जाएगा.
