Joshimath Crisis: जोशीमठ पहुंचे देवेंद्र यादव समेत कई कांग्रेसी, पीड़ितों ने रो-रोकर सुनाया दुखड़ा
Updated on: Jan 19, 2023, 6:26 PM IST

Joshimath Crisis: जोशीमठ पहुंचे देवेंद्र यादव समेत कई कांग्रेसी, पीड़ितों ने रो-रोकर सुनाया दुखड़ा
Updated on: Jan 19, 2023, 6:26 PM IST
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव आज जोशीमठ पहुंचे. जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं. इस दौरान वे बीजेपी सरकार पर निशाना साधने से भी नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बीजेपी का रवैया भू-धंसाव की समस्या को लेकर चिंताजनक है. वहीं, जोशीमठ के प्रभावित लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी.
चमोलीः जोशीमठ में दरार और भू-धंसाव ने सबको चिंता में डाल दिया है. इसी कड़ी में प्रभावितों का हाल जानने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव समेत अन्य नेता जोशीमठ पहुंचे. जहां उन्होंने भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. इस दौरान कुछ महिलाओं ने रो-रोकर अपना दुखड़ा सुनाया. वहीं, देवेंद्र यादव ने बीजेपी सरकार के रवैये को चिंताजनक बताया.
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत अन्य नेताओं के साथ जोशीमठ पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मुलाकात की. जोशीमठ में निरीक्षण और प्रभावितों से मुलाकात करने के बाद देवेंद्र यादव ने कहा कि इस समय जोशीमठ की जनता कठिन दौर से गुजर रही है. भू-धंसाव की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार का रवैया चिंताजनक है. उन्होंने सरकार से जोशीमठ को लेकर गंभीरता दिखाने की बात कही.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के राहत कार्य जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच रहे हैं. न ही कोई आर्थिक सहायता पहुंची है. जोशीमठ के साथ कर्णप्रयाग, गोपेश्वर और गौचर में भी भू-धंसाव से प्रभावितों की स्थिति चिंतनीय बनी हुई है. उन्होंने कहा कि वो खुद प्रभावितों से मिल चुके हैं, लेकिन जो मदद प्रभावितों को मिलनी चाहिए, वो उन्हें नहीं मिल पा रही है. लोगों ने एक-एक पूंजी जमा कर आशियाना बनाए, लेकिन आज उन्हें सब कुछ छोड़ना पड़ रहा है.
बता दें कि जोशीमठ नगर क्षेत्र में भू-धंसाव के कारण अभी तक 849 भवनों को चिन्हित किया गया है, जिनमें दरारें मिली है. इनमें से 181 भवन असुरक्षित जोन में रखा गया है. वहीं, जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र में भू-धंसाव की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी प्रभावित नागरिकों से किसी अन्य सुरक्षित स्थानों पर स्थायी विस्थापन और नया जोशीमठ बसाने को लेकर सुझाव मांगे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Joshimath Disaster: क्या शोध रिपोर्ट लेकर सो जाता है आपदा प्रबंधन विभाग? नहीं तो बच जाता जोशीमठ
