UKSSSC paper leak: कांग्रेस की मांग पूर्व अध्यक्ष राजू और रावत के खिलाफ भी हो जांच

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 4:31 PM IST

Etv Bharat

UKSSSC paper leak केस में Uttarakhand STF एक तरफ जहां आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahra also demanded) ने आयोग (UKSSSC) के पूर्व अध्यक्ष एस राजू और आरबीएस रावत के खिलाफ भी जांच की मांग की (demanded investigation against former chairman) है.

देहरादून/चमोली: उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC paper leak) मामले समेत अन्य भर्ती घोटालों में कांग्रेस का बीजेपी सरकार के खिलाफ आक्रामक रवैया जारी है. UKSSSC paper leak में उत्तराखंड एसटीएफ जहां आयोग के पूर्व सचिव संतोष बडोनी के खिलाफ कार्रवाई का मन बना रही है तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि आयोग (UKSSSC) के पूर्व अध्यक्ष एस राजू (former chairman S Raju) और आरबीएस रावत (RBS Rawat) के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आए.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा (Karan Mahra also demanded) ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद एस राजू ने सरकार पर आरोप लगाए थे कि सरकार ने उन पर दबाव बनाया था कि जांच न हो. जिनमें सफेदपोश नेता भी शामिल हैं. वहीं चमोली जिले के नंदानगर में बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने भर्ती घोटालो में सीबीआई जांच की मांग की.
पढ़ें- UKSSSC Paper Leak: रडार पर पूर्व सचिव बडोनी सहित पांच अधिकारी

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बैनर तले नन्दानगर घाट में एक विशाल रैली का निकाली. रैली के बाद उन्होंने तहसील प्रशासन के माध्यम से सरकार को भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच करवाने को लेकर ज्ञापन भेजा.

बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश वासियों को जीरो टॉलरेंस का सपना दिखाया, लेकिन असल स्थिति आज लोगों के सामने आई है. बीजेपी नेताओं ने विधानसभा में बैकडोर से अपने रिश्तेदारों को भर्ती करा दिया. ऐसे ही आरोप कांग्रेस पर भी लगाए जा रहे हैं. हालांकि अब मुद्दा ये नहीं है कि घोटाला किसने किया, बल्कि मुद्दा ये है कि भष्टाचारियों के खिलाफ सीबीआई जांच हो.
पढ़ें- CM धामी बोले- UKPSC जल्द जारी करेगा भर्ती कैलेंडर, दिसंबर में होंगी परीक्षाएं

Last Updated :Sep 16, 2022, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.