बागेश्वर में हुई भव्य सरयू आरती, दीयों की रोशनी से जगमगाई बागनाथ की नगरी

author img

By

Published : Oct 14, 2021, 2:47 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:29 PM IST

Saryu Aarti

अष्टमी के दिन बागेश्वर में सरयू नदी की भव्य आरती की गई. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की. उन्होंने सरयू से देश की सुख-शांति की कामना की.

बागेश्वर: अष्टमी के दिन बाबा बागनाथ की नगरी में दीपोत्सव के साथ मां सरयू की भव्य आरती की गई. भारी संख्या में भक्तों ने सरयू आरती में भाग लिया. सरयू किनारे जले दीपों से नगर रोशनी में जगमगा गया. लोगों ने आतिशबाजी का भी जमकर लुत्फ उठाया. भक्तों ने सरयू के दोनों तटों पर दीप जलाकर भव्य दीपदान किया. दीपों की टिमटिमाती रोशनी में पूरा नगर रोशन हो गया. नदी के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दीपोत्सव को देखने के लिए उमड़ी हुई थी.

बता दें कि, अष्टमी की शाम भागीरथ घाट पर मनोरम दृश्य नजर आया. रंग बिरंगी रोशनी के साथ सरयू के तट पर महाआरती हुई. सुंदर वेशभूषा में पुजारी, गजब की महक के साथ उठी ज्वाला, आसमान को आगोश में लपेटता हुए धुएं के साथ सरयू घाट पर आरती हुई. आरती में शामिल होने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बड़ी संख्या में नगरवासी आरती में शामिल हुए. सरयू के दोनों तटों पर दीप जलाकर भव्य दीपदान किया गया.

बागेश्वर में हुई भव्य सरयू आरती.

लंबे समय से बागेश्वर में अष्टमी की शाम गंगा आरती, दीपदान और आतिशबाजी का आयोजन किया जाता रहा है. आरती के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों ने गंगा आरती में भाग लिया. दुर्गा व देवी पूजा पंडालों में भक्तों ने मां दुर्गा की आरती वंदना की.

पढ़ें: देहरादून में शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने किया कन्या पूजन

महोत्सव के आयोजकों का कहना है कि गंगा आरती के बाद दीपदान का हर साल आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि दीपक जलाने से जहां एक तरफ अंधेरा दूर होता है, वहीं दीपक हमें अपने भीतर छिपी अंधकार रूपी बुराई को भी खत्म करने की सीख देता है और अच्छाई रूपी रोशनी ग्रहण करने का संदेश देता है. हम लगातार इस आयोजन को और अधिक भव्य करने के लिए प्रयासरत हैं.

Last Updated :Oct 14, 2021, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.