बागेश्वर के जोशीगांव में 4 शव मिलने की घटना में पुलिस को पति की तलाश, बड़ी बेटी की ऐसे बची जान

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 4:37 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 5:52 PM IST

Bageshwar Dead Body

बागेश्वर के जोशीगांव में एक साथ चार शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना में एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिले हैं. जबकि, महिला की एक बड़ी बेटी बच गई. वो अपने चाचा साथ नहीं होती तो वो भी इस दुनिया में नहीं होती. ऐसा ग्रामीणों का कहना है. फिलहाल, पुलिस महिला के पति भूपाल राम को तलाश रही है.

जोशीगांव में 4 शव मिलने की घटना में पुलिस को पति की तलाश.

बागेश्वरः जोशीगांव में एक मकान से भनार गांव की एक महिला और उसके तीन बच्चों के शव मिलने की घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है. मृतकों में एक 5-6 महीने का बच्चा भी शामिल है, लेकिन इस घटना में महिला की बड़ी बेटी खुशनसीब रही, जो बच गई. उधर, पुलिस अब महिला के पति भूपाल राम को तलाश रही है, ताकि मामले की तह तक जाया जा सके.

ग्रामीणों ने सुनी थी बच्चे के रोने की आवाज: ग्रामीणों के मुताबिक, कुछ दिन पहले घटनास्थल के आस पास से बच्चे के रोने जैसी आवाज भी लोगों ने सुनी थी. इसके पीछे अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक बच्चा भाष्कर तब शायद जिंदा हो, लेकिन लोग बच्चे के रोने की बात समझ नहीं पाए. पुलिस की मानें तो घटना होली के आस पास की है. होली के दिन महिला और उसके बच्चे ग्रामीणों को नजर नहीं आए थे.

खराब हो गए थे शव: बागेश्वर सीओ अंकित कंडारी ने बताया कि घटना होली के समय की हो सकती है. क्योंकि, शव काफी सड़ और गल चुके थे. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, उसी से ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा. मामले के खुलासे के लिए हर पहलू को देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने भूपाल राम की तलाश होने पर ही सारा मामला सुलझने की उम्मीद जताई.
संबंधित खबर पढ़ेंः बागेश्वर में दरवाजे पर लगी थी कुंडी, कमरे के अंदर थी मां और तीन बच्चों की लाश

परिवार में बड़ी बेटी ही बचीः वहीं, ग्राम प्रधान भूपाल आर्य ने बताया कि भूपाल राम का अपनी फैमिली से करीब 10-15 साल से कोई ताल्लुकात नहीं थे. उन्होंने कभी भूपाल को गांव आते जाते नहीं देखा. वो किसी पूजा या शादी में भी नहीं आता था. उन्होंने कहा कि भूपाल राम सही व्यक्ति नहीं था. जिस वजह से उसके साथ किसी का कोई संपर्क नहीं था. उसकी सबसे बड़ी बेटी पूजा 17 साल की है. वो अपने चाचा यानी भूपाल के भाई के साथ ही रहकर पढ़ाई करती है. इनदिनों उसके इंटरमीडिएट के पेपर चल रहे हैं.

गांव से काफी दूर है मकानः बता दें कि जोशीगांव निवासी गोविंद सिंह बिष्ट का मकान गांव से काफी दूर अकेले में था. चार साल पहले गोविंद सिंह ने यह मकान छोड़ दिया था. दो साल से इस मकान में भनार गांव का भूपाल राम परिवार समेत रहने लगा था. गांव के अन्य मकानों से काफी दूरी पर होने से इस मकान की ओर गांव के लोगों की आवाजाही कम ही थी.

घटना का ऐसे पता चला: 16 मार्च की शाम गांव के कुछ लोग इस मकान के पास से जंगल की तरफ जा रहे थे तो उनको बदबू महसूस हुई. आस पास कोई नहीं था तो उन्होंने मकान मालिक को फोन किया. जिसके बाद उन्होंने मकान से बदबू आने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची को घर से एक महिला और तीन बच्चों के शव बरामद हुए. पुलिस की पड़ताल में घर के भीतर भूपाल राम की पत्नी नंदी देवी (उम्र 40 वर्ष), पुत्री अंजलि (उम्र 14 वर्ष), पुत्र कृष्णा (उम्र 8 वर्ष), पुत्र भाष्कर (उम्र 5-6 माह) के शव होने की पुष्टि हुई.

Last Updated :Mar 17, 2023, 5:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.