बागेश्वरः कपकोट बीडीसी बैठक हंगामेदार रही बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य कृषि आदि मुद्दों को उठाया इस दौरान कई लंबित समस्याओं का निस्तारण नहीं होने से जनप्रतिनिधि नाराज दिखे उन्होंने अधिकारियों के क्षेत्र में न आने की शिकायत भी की बैठक में हंगामा होने पर कपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने जनप्रतिनिधियों से सदन का सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की ताकि सदन में उठी समस्याओं का निराकरण हो सके उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनका निराकरण करने के निर्देश दिएकपकोट ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने कहा कि ग्रामीणों के आजीविका संवर्द्धन के लिए सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर कृषि उद्यान उन्नयन के साथ ही ग्रामीणों को स्वरोजगाार को लेकर प्रेरित करें उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए ताकि ज्यादा से ज्यादा जनता लाभान्वित हो सके उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी समन्वय बनाकर अपनेअपने क्षेत्र का समग्र विकास करें उन्होंने गांवों में रोजगार पैदा करने के लिए इनोवेटिव कार्यों को बढ़ावा देने को कहा जिससे पलायन रुक सके और रिवर्स पलायन हो सकेये भी पढ़ेंः Villages Chaupal सीएम के कहने पर भी परवान नहीं चढ़ी गांवों की चौपाल धामी ने फिर दिए निर्देशक्षेत्र पंचायत सदस्य नौगोडी ने बारिश न होने से फसलों को नुकसान होने की शिकायत की उन्होंने फसल नुकसान का सर्वे कराने का अनुरोध किया साथ ही फसलों को जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान से बचाव की मांग रखी जिस पर कृषि अधिकारी ने बताया कि राजस्व और कृषि विभाग की ओर से पहले ही फसल नुकसान का सर्वे किया जा चुका है जिसमें 15 प्रतिशत सूखे से नुकसान आंका गया है उन्होंने कहा कि दोबारे फसल नुकसान का सर्वे कर वास्तविक फसल नुकसान की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगीजनप्रतिनिधियों ने सिमगढी में कृषि मोबाइल यूनिट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजने और मौसमी सब्जी बीज उपलब्ध कराने की मांग रखी जिस पर उद्यान अधिकारी ने जल्द बीज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया प्रधान सुमटी प्रकाश सिंह ने कनरगलघाटी के गांवों में औद्यानिक एवं सब्जी उत्पादन कार्य कराने की मांग रखी जिस पर जिला उद्यान अधिकारी ने 10 इच्छुक काश्तकारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा साथ ही सूची उपलब्ध होते ही दो दिन में बीज और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दियापरियोजना अधिकारी रिप ने उद्यम वेग परियोजना रिप की विस्तृत जानकारियां दी उन्होंने कपकोट ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वरोजगार शिविर लगाने का आश्वासन दिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरीश पोखरिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं जिनमें मरीजों की मुफ्त जांच के साथ दवा वितरण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में 82 स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैंये भी पढ़ेंः CM Dhami Meeting बजट खर्च में फिसड्डी विभागों से सीएम नाराज राजस्व बढ़ाने के लिए दिया ये नुस्खावहीं प्रधान तीख कुंवर सिंह दानू ने तीख चिकित्सालय में सीएचओ फार्मासिस्ट तैनाती की मांग रखी वहीं जनप्रतिनिधियों ने वाछम बदियाकोट सिमगढी धुर कन्यालीकोट में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने को कहा क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला आर्या ने बाछम क्षेत्र में बच्चों को वायरल फीवर आने की बात रखते हुए जल्द स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग रखी क्षेत्र पंचायत सिमगढी ने जलमानी चिकित्सालय के उच्चीकरण का अनुरोध किया