बागेश्वर के नए एसपी हिमांशु वर्मा ने संभाला कार्यभार, कहा- नशे के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान

बागेश्वर के नए एसपी हिमांशु वर्मा ने संभाला कार्यभार, कहा- नशे के खिलाफ चलाया जाएगा विशेष अभियान
बागेश्वर के नए एसपी हिमांशु वर्मा ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा. साथ ही अपराध को रोकने के लिए आमजन का साथ लिया जाएगा.
बागेश्वरः जिले नए पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस दौरान उन्होंने कम्युनिटी पुलिसिंग पर कार्य करने को प्राथमिकता बताया. साथ ही कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. अपराध को रोकने के लिए नियमित चेकिंग के साथ गस्त भी बढ़ाई जाएगी.
बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक हिमांशु वर्मा (Bageshwar SP Himanshu Verma) ने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण ओवर स्पीड और बिना हेलमेट है. बिना हेलमेट वाहनों पर कड़ी कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि बिना नंबर के वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए लोगों को जोड़कर कार्य किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग की नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डाॅ विशाखा अशोक भदाणे ने संभाला कार्यभार
पुलिस प्रशासन और आम जन को साथ लेकर चलने से जहां अपराध कम होंगे तो वहीं पुलिस का जनता से सीधा जुड़ाव भी बना रहेगा. उन्होंने कहा कि नाबालिगों की ओर से वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर वाहन सीज की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उनके अभिभावकों का चालान किया जाएगा. नगर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था सुधार के लिए व्यापारियों, पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर एक प्लान बनाया जाएगा. जिसे जल्द लागू भी किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि फिलहाल जिले के किसी भी चौकी और थाना प्रभारियों को नहीं बदला जाएगा. सभी थानों व चौकियों की समीक्षा कर कमी पाए जाने के सुधार के प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर पैनी नजर (Human Trafficking in Bageshwar) रखी जाएगी. इसके लिए साइबर सेल और एसओजी को मजबूत किया जाएगा.
