गुजरात में बागेश्वर के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, रोजगार की तलाश में गया था इकलौता बेटा

author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:23 PM IST

youth died after being hit by train

रोजगार की तलाश में गुजरात गए बागेश्वर के खर्ककानातोली गांव निवासी पवन सिंह राठौर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. इकलौते बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग माता-पिता सदमे में हैं.

बागेश्वरः गुजरात में बागेश्वर के खर्ककानातोली गांव के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. युवक रोजगार की तलाश में गुजराज गया था. जो घर लौटने के दौरान गोधरा स्टेशन पर हादसे का शिकार हो गया. इकलौते बेटे की मौत से परिजन सदमे में डूब गए हैं. पूरा गांव घटना के बाद से शोकाकुल है.

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के खर्ककानातोली के खर्कू तोक निवासी पवन सिंह राठौर (22 वर्ष) पुत्र बलवंत सिंह राठौर करीब 22 ‌दिन पहले रोजगार की तलाश में गुजरात गया था. इससे पहले वो जम्मू में कोल्ड स्टोरेज में कार्य करता था. गांव के कई लोग गुजरात में नौकरी करते थे. जिनके सहारे वो भी गुजरात चला गया. गुरुवार की सुबह वो गुजरात से घर को लौट रहा था. तभी सुबह चार बजे के आस-पास गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान वो पटरी के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः बैंकॉक में बिगड़ी टिहरी निवासी आशीष राणा की तबीयत, तीन दिन से कोमा में, मदद की गुहार

इकलौते बेटे की मौत से सदमे में बुजुर्ग माता-पिताः वहीं, रेलवे पुलिस ने ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह कोरंगा को फोन पर हादसे की सूचना दी. प्रहरी ने युवक के परिजनों को घटना के बारे में बताया. इकलौते बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद बुजुर्ग पिता और माता गांवली देवी सदमे में हैं. ग्राम प्रहरी नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक जम्मू से सीधे गुजरात गया था. वो गांव के युवाओं के साथ घर को लौट रहा था. हादसे के ‌बाद परिजनों की सहमति से युवक के पार्थिव शरीर का गोधरा में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है. हादसे के बाद परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.