2100 दीयों से जगमग हुआ बागेश्वर का सरयू तट, स्वच्छता की ली गई शपथ

2100 दीयों से जगमग हुआ बागेश्वर का सरयू तट, स्वच्छता की ली गई शपथ
2100 Lamps Lit in Bageshwar बागेश्वर के सरयू और गोमती नदी के संगम पर एक साथ 2100 दीये जलाए गए. जिससे संगम का खूबसूरत नजारा देखने को मिला. इससे पहले सरयू और गोमती नदी के तटों पर सफाई अभियान चलाया गया.
बागेश्वरः बाबा बागनाथ की नगरी उस वक्त भव्य और खूबसूरत नजर आया, जब सरयू और गोमती के संगम पर एक साथ 2100 दीये प्रज्वलित किए गए. जिससे बागेश्वर दीयों से जगमग नजर आया. इस मौके पर नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. जबकि, इससे पहले सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया.
दरअसल, बागेश्वर जिला गंगा समिति ने सरयू और गोमती संगम पर कार्यक्रम आयोजित किया. इस दौरान जिसमें राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नमामि गंगे के तहत 2100 दीप प्रज्वलित किए गए. जबकि, कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने किया. उन्होंने कहा कि नदियों को स्वच्छ रखना हम सभी का कर्तव्य है. केंद्र सरकार की नमामि गंगे अभियान इसे सार्थक कर रही है.
ये भी पढ़ेंः दिवाली पर क्यों होती है लक्ष्मी पूजा, क्या है दीप जलाने की पीछे की कहानी? जानिए
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नमामि गंगे के तहत छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता रैली निकाली. साथ ही सरयू व गोमती घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया और मां भारती को स्वच्छ रखने की शपथ ली. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए भी नदियों को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. इस मौके पर बागेश्वर डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि लोगों को नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए आगे आना होगा. सभी को मिलकर निर्मल जल देने वाली नदियों को साफ रखना है.
वहीं, दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने बताया कि पीएम मोदी देश की हर संस्कृति को उसकी पहचान देना चाहते हैं और इसी के तहत लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. नमामि गंगे अभियान के तहत हर क्षेत्र की सहायक नदियों को स्वच्छ करने और उसकी महत्ता को बढ़ाए रखने के लिए हर शहर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बागेश्वर में भी सरयू और गोमती संगम में यह कार्यक्रम भव्य रूप से किया जा रहा है. स्थानीय संस्कृति को भी इसके माध्यम से संजोने का काम किया जा रहा है.
