Bus Caught Fire: रानीखेत में धू-धू कर जली बस, टला बड़ा हादसा
Published: Mar 11, 2023, 2:37 PM


Bus Caught Fire: रानीखेत में धू-धू कर जली बस, टला बड़ा हादसा
Published: Mar 11, 2023, 2:37 PM
रानीखेत में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब एक बस में आग लपटें उठने लगी. जब तक दमकल कर्मी पहुंचते तब तक बस खाक हो गई. बताया जा रहा है बस यहां पर काफी समय से खड़ी थी.
अल्मोड़ाः रानीखेत में कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड के बस में अचानक आग लग गई. जब तक कुछ कर पाते, तब तक बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. बताया जा रहा है कि यह बस पार्किंग में खड़ी थी. तभी अचानक बस में आग की लपटें नजर आने लगी. हालांकि, लोगों ने दमकल विभाग को सूचना भी दी, लेकिन जब तक दमकल की गाड़ी पहुंचती, तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी.
जानकारी के मुताबिक, रानीखेत में काफी लंबे समय से एक केमू की बस स्टेशन के पार्किंग में खड़ी थी. बस पुरानी हो चुकी थी और खराब हालत में थी. बस के आसपास कई अन्य गाड़ियां भी खड़ी थी. गनीमत रही कि आग अन्य गाड़ियों तक नहीं पहुंची, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अग्निशमन विभाग को सूचना दे दी गई थी, लेकिन गाड़ी काफी देर बाद पहुंची.
ये भी पढ़ेंः Ramnagar Forest Deparment की टीम पर हमला, यूकेलिप्टस से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ा ले गए तस्कर
आग किन परिस्थितियों में लगी? इसकी अभी तक कोई सुराग और जानकारी नहीं मिल पाई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खराब हो चुकी बस असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ था. उसमें असामाजिक तत्वों बैठकर नशा और जुआ खेलते थे. संभवत हो सकता है कि कोई असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी हो.
वहीं, पुलिस का कहना है कि आग की घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक वाहन स्वामी की तरफ से किसी भी तरह की कोई तहरीर नहीं आई है. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बस के आसपास कई अन्य गाड़ियां खड़ी थी, जो आग लगने से बाल-बाल बच गई.
