Almora News: एक ही स्कूल के 22 छात्रों को बुखार, संक्रमण के चलते विद्यालय तीन दिनों के लिए बंद

author img

By

Published : Jan 29, 2023, 5:39 PM IST

Etv Bharat

अल्मोड़ा जिला के वल्मरा स्थित राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र वायरल फीवर और सर्दी जुकाम से पीड़ित हैं. विद्यालय के 22 से भी ज्यादा छात्र बुखार से पीड़ित हैं. ऐसे में अभिभावकों को संक्रमण फैलने का डर सता रहा है. वहीं, स्कूल प्रशासन ने एहतियातन 3 दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया है.

अल्मोड़ा: जिले के स्याल्दे ब्लॉक के राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में 22 अधिक बच्चों में अचानक बुखार, खांसी और जुकाम से पीड़ित हैं. बच्चों में फैले संक्रमण के चलते स्कूल को अगले तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है. चिकित्सकों की टीम ने बच्चों का उपचार शुरू कर दिया है. उनमें से एक बच्चे को उपचार के लिए दिल्ली ले जाया गया है.

छात्रों में संक्रमण: बताया जा रहा है कि राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय वल्मरा में पिछले चार दिन से बच्चे एक-एक कर बुखार, सर्दी और जुकाम की चपेट में आ रहे थे. बच्चों में ये संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. स्कूल में अध्ययनरत कुल 44 में से 22 से 25 बच्चे संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. इनमें सातवीं कक्षा के सर्वाधिक 14 बच्चे संक्रमण की चपेट में आए हैं. जनरखांण निवासी एक बच्चे की तबीयत काफी खराब हो गई थी. बच्चे को परिजन उपचार के लिए देघाट से भिकियासैंण और फिर दिल्ली ले गए हैं.

3 दिन के लिए स्कूल बंद: स्कूल के प्रधानाचार्य टीआर टम्टा ने बताया कि संक्रमण बढ़ने की सूचना से उप शिक्षा अधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया. चिकित्सकीय टीम की सलाह पर रविवार को अवकाश के साथ ही सोमवार और मंगलवार को भी स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया है. बुधवार को स्कूल खोला जाएगा. अचानक फैले संक्रमण से अभिभावकों में दहशत का माहौल है.
ये भी पढ़ें: UTU Exam: स्मार्ट वॉच और ब्लूटूथ की मदद से कर रहे थे नकल, आठ नकलची छात्र पकड़े गए

हाथ-पैर में दर्द की शिकायत: बच्चों को बुखार, खांसी के साथ ही गले, हाथ और पैर में दर्द की शिकायत है. बीमार बच्चे कफ से भी जूझ रहे हैं. वायरल बीमारी में बच्चों को खांसी जुकाम गले में दर्द और हाथ पांव में दर्द की शिकायत बताई जा रही है, जिसके साथ ही बच्चों के गले में बलगम भी बताया जा रहा है. शनिवार को डॉ रजनीश बेदी, सीएसओ पूजा और दो आशाओं ने स्कूल पहुंचकर बीमार बच्चों का उपचार किया. साथ ही उन्हें दवाएं भी वितरित की.

वायरल फीवर से छात्र पीड़ित: देघाट सीएचसी प्रभारी डॉ एसके विश्वास ने बताया कि स्कूल में करीब 22 बच्चे वायरल बुखार से पीड़ित हैं. सीएचसी देघाट से डॉक्टरों की टीम ने स्कूल पहुंचकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की. ताकि संक्रमण का फैलाव रुक सके और बच्चे आराम कर सकें. इसी को देखते हुए प्रबंधन ने अगले तीन दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.