चौखुटिया में महिला पतंजलि का महासम्मेलन, बाबा रामदेव बोले- एक लाख साधकों का शहर बसाएंगे

author img

By

Published : Oct 17, 2022, 7:46 AM IST

Baba Ramdev

चौखुटिया में योग गुरु बाबा रामदेव ने महिला पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि एक लाख साधकों का अनूठा नगर बसाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सनातन धर्म का गौरव काल है. योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग धर्म से मातृशक्ति वैदिक सनातन व ऋषि धर्म को बचाने में अतुलनीय योगदान दे रही हैं.

अल्मोड़ा: जिले के चौखुटिया में रविवार को योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे. उन्होंने महिला पतंजलि योग समिति के प्रदेश स्तरीय महासम्मेलन का शुभारंभ किया. इस महासम्मेलन में विभिन्न जिलों से महिला एवं पुरुष साधक भी पहुंचे. इस दौरान रामदेव ने एक लाख साधकों का अनूठा नगर बसाने की भी घोषणा की. बाबा रामदेव ने कहा कि वह योग के माध्यम से राष्ट्र एवं मानव सेवा में हाथ बंटाएंगे. इसी उद्देश्य से जल्द ही भारत व नेपाल का योग सम्मेलन कराने की भी उन्होंने बात कही.

भारत जैसी आजादी कहीं नहीं: बाबा रामदेव ने कहा कि सांस्कृतिक, वैचारिक, धार्मिक व शैक्षिक आजादी जितनी भारत में है, उतनी दुनिया के किसी देश में नहीं है. अमेरिका में पूरी आजादी है लेकिन वह सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि इस आजादी को परमवैभव के शिखर तक ले जाने के लिए योग, कर्मयोग के जरिये देश को समर्थवान बनाना होगा. योग गुरु ने कहा कि योग धर्म से मातृशक्ति वैदिक सनातन व ऋषि धर्म को बचाने में अतुलनीय योगदान दे रही है.

योग का दीपक जलते रहना चाहिए: उन्होंने कहा कि योग का दीपक हमेशा जलते रहना चाहिए. पतंजलि का उद्देश्य चिकित्सा की गुलामी से दुनिया को मुक्त करना है. इस दिशा में अभियान चल भी रहा है. पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान से लेकर योग संदेश से लेकर वैचारिक गुलामियों से मुक्ति दिलाने को तत्पर है. बाबा ने कहा कि चौखुटिया में पूरे हिमालय की नारी शक्ति का जुटना गौरव का विषय है.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स को लेकर सितारों पर भड़के बाबा रामदेव, बोले- सलमान खान तो लेता है मगर...

पहाड़ में रहने के लिए तपस्या करनी पड़ती है: चौखुटिया स्थित बाखली के मैदान में रविवार को पतंजलि योग समिति के प्रांतीय महिला सम्मेलन में बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश में लाखों बहनों का जो संगठन है उसको एक मातृत्व की भावना के साथ नेतृत्व देना, सेवा करना नारीशक्ति की मिसाल है. अलग अलग प्रांतों में अलग अलग प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक परिस्थितियां हैं चुनौतियां हैं. पहाड़ देखने में सुंदर हैं, पर रहने में बड़ी तपस्या करनी पड़ती है. लेकिन जीवन बहुत अच्छा है. देश में महिला पतंजलि समिति इन चुनौतियों से पार पाकर गांव गांव में योग को पहुंचा रही है.

मैकाले की शिक्षा में झूठ पढ़ाया गया: बाबा रामदेव ने कहा कि पतंजलि योगपीठ भारत को सभी दिशाओं से समर्थ बनाकर परम वैभवशाली बनाने को संकल्पित है. पतंजलि योगपीठ की चाहे योग की सेवा हो या आर्युवेद अथवा स्वदेश सेवा हो, चाहे अब शिक्षा व चिकित्सा की बात हो, विभिन्न प्रकार की चुनौतियों के बीच सबसे बड़ी सेवा उत्तराखंड में हो रही है. उन्होंने मैकाले शिक्षा पद्धति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें झूठा पढ़ाया गया. साधकों से अपने बच्चों को संस्कारवान बनाने के लिए अंग्रेजी के साथ संस्कृति व हिंदी की शिक्षा दिलाने को कहा.

महिलाएं कर रही हैं सबसे बड़ी सेवा: बाबा रामदेव ने कहा कि सबसे बड़ी सेवा बहनें कर रही हैं, ये गौरव की बात है. योग के क्षेत्र में भाई (पुरुष साधक) 30 से 40 प्रतिशत सेवा कर रहे हैं तो बहनें 60 से 70 फीसदी तक. इससे पूर्व बाबा रामदेव ने दीप जलाकर सम्मेलन का शुभारंभ किया. इस दौरान बच्चों ने योग की विविध विधाओं का प्रदर्शन कर मुग्ध किया.

बुजुर्ग महिलाएं बनें पतंजलि की पूर्णकालिक सदस्य: बाबा रामदेव ने भारतवर्ष के परम वैभव के लिए बुजुर्ग महिलाओं से पूर्णकालिक सदस्य बन जीवन की आहुति दे वीर वीरांगनाओं के देश की स्थापना और वैभवशाली उत्तराखंड बनाने को आगे आने पर जोर दिया. वहीं योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि योग को खेलो इंडिया में शामिल कर लिया गया है. अब यह ओलंपिक में भी स्थान बनाएगा. उत्तराखंड विश्व का सबसे सुंदर राज्य है तो गिवाड़घाटी चौखुटिया का कोई जवाब नहीं.
ये भी पढ़ें: मदरसों के सर्वे पर बोले रामदेव, 'धर्म परिवर्तन बंद करने के लिए ये जरूरी, लंपी वायरस पाकिस्तानी साजिश'

सनातन धर्म का गौरवकाल चल रहा है: योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि यह सनातन धर्म का गौरव काल है. पूरी दुनिया योग व अध्यात्म का अनुसरण कर रही है. विश्व में एक दिन केवल वैदिक ऋषि धर्म, सनातन व योग रहेगा. तब दुनिया को इसी की जरूरत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.