PV Sindhu थाईलैंड ओपन 2022 के सेमीफाइनल में हारीं

author img

By

Published : May 21, 2022, 3:49 PM IST

Updated : May 21, 2022, 5:08 PM IST

PV Sindhu loses  PV Sindhu in Thailand Open  Thailand Open 2022  PV Sindhu loses in semi-finals  Thailand Open semi-finals  Sports News  पीवी सिंधू  थाइलैंड ओपन 2022  थाइलैंड ओपन में सिंधू हारीं  खेल समाचार  BWF World Tour  Badminton

भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधू को थाइलैंड ओपन 2022 में हार का सामना करना पड़ा है. सेमीफाइनल में उन्हें ओलंपिक चैम्पियन चेन यु फेई से सीधे गेम में पराजित किया.

बैंकाक: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू शनिवार को सेमीफाइनल में ओलंपिक चैम्पियन चेन यु फेई से सीधे गेम में पराजित होकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गईं. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू तीसरी वरीयता प्राप्त चेन से 43 मिनट में 17-21 16-21 से हार गईं, जिससे उनका सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार सफर खत्म हो गया.

छठी वरीयता प्राप्त सिंधू का इस मैच से पहले चेन के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 6-4 था. लेकिन वह चीन की इस खिलाड़ी के खिलाफ वैसा दमदार प्रदर्शन नहीं कर सकीं. वहीं, चेन ने आक्रामक बैडमिंटन खेलकर जीत हासिल की. हैदराबाद की 26 साल की खिलाड़ी को पिछली बार चेन से साल 2019 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में हार मिली थी.

सिंधू पहले गेम में 3-3 की बराबरी के बाद ब्रेक तक 7-11 से पिछड़ रही थीं. चेन ने रैलियों से दबदबा बनाना जारी रखा और पांच गेम प्वाइंट बरकरार रखे. सिंधू ने दो गेम प्वाइंट बचाए, लेकिन चीनी प्रतिद्वंद्वी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया. दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दूसरे गम में बेहतर खेल दिखाते हुए 6-3 की बढ़त बना ली और ब्रेक तक दो अंक की बढ़त बनाए रहीं.

यह भी पढ़ें: फ्रेंच ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भिड़ सकते हैं जोकोविच और नडाल

लेकिन दुनिया की चौथे नंबर की चीन की खिलाड़ी ने जल्द ही गेम पर कब्जा करना शुरू किया और 15-12 से आगे हो लीं. इसके बाद सिंधू लय नहीं पलट सकीं और चेन ने चार मैच प्वाइंट हासिल कर जीत दर्ज की. इस सत्र में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब जीतने वाली सिंधू अब सात से 12 जून तक जकार्ता में होने वाले इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी.

Last Updated :May 21, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.