तेज गेंदबाज नसीम शाह कोविड पॉजिटिव, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:09 PM IST

Naseem Shah COVID positive

तेज गेंदबाज नसीम शाह को सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार देर रात लाहौर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. अब कोविड-19 जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Naseem Shah COVID positive) आई है.

लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह कोविड-19 जांच में पॉजिटिव (Naseem Shah COVID positive) पाए जाने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ जारी सात मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को बताया कि शाह को निमोनिया का पता चलने के बाद गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं.

बोर्ड से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक शाह होटल में वापस आ गए हैं जहां वह कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. पाकिस्तान की टीम सोमवार को न्यूजीलैंड दौरे पर रवाना होगी जहां उसे त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेना है. इस श्रृंखला में तीसरी टीम बांग्लादेश है. पीसीबी ने यह साफ नहीं किया कि नसीम शाह न्यूजीलैंड दौरे का हिस्सा बनेंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप से बाहर

वह इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का पहला मैच खेलने के बाद अंतिम एकादश से बाहर हो गए थे. शाह को सीने में दर्द और बुखार की शिकायत के बाद मंगलवार देर रात लाहौर के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. पाकिस्तान की टीम श्रृंखला में अभी 3-2 से आगे है. इसके बाकी बचे दोनों मैच शुक्रवार को खेले जायेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.