Republic Day Parade: दिल्ली राजपथ पर 26 जनवरी की परेड
Published on: Jan 26, 2023, 9:16 AM IST |
Updated on: Jan 26, 2023, 12:13 PM IST
Updated on: Jan 26, 2023, 12:13 PM IST

आज हमारा देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड चल रही है. गणतंत्र दिवस परेड 2023 में उत्तराखंड की झांकी भी शामिल है. सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरांत मानसखंड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी. भारत सरकार ने इसे स्वीकृति प्रदान की. उत्तराखंड की झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कॉर्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन, बारहसिंघा, घुरल, मोर व राज्य में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को प्रदर्शित किया गया है. झांकी के पृष्ठ भाग में प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया गया है. साथ ही उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला ऐपण को भी झांकी के मॉडल में रखा गया है. झांकी के साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य का दल सम्मिलित है. झांकी का थीम सॉंग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित है.
उल्लेखनीय है कि केदारनाथ और बदरीनाथ की तर्ज पर कुमाऊं के पौराणिक मंदिरों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना पर काम किया जा रहा है. इस बार गणतंत्र दिवस पर 16 राज्यों की झांकियों का चयन हुआ है.
Loading...