यमन के रणनीतिक शहर हरद पर हूती विद्रोहियों का कब्जा, 60 सैनिकों की मौत

author img

By

Published : Feb 13, 2022, 1:57 PM IST

concept photo

मध्य एशिया एक बार फिर सुलगता (Middle East unrest) दिख रहा है. ताजा घटनाक्रम में हूती विद्रोहियों ने यमन के प्रमुख शहर हरद (Harad city Yemen) पर कब्जा कर लिया है. यमन के जिस हरद शहर पर हूतियों ने कब्जा किया है, इसे सामरिक रूप से अहम माना जाता है.

सना : हूती विद्रोहियों ने यमन की सेना को खदेड़, रणनीतिक शहर हरद पर कब्जा कर लिया है. यमन के हूतियों ने उत्तरी प्रांत हज्जा के हरद शहर (strategic Harad city Hajjah yemen) से सरकारी सेना को खदेड़ दिया है जिसमें 60 से ज्यादा सैनिक मारे गए और 140 अन्य घायल हो गए. यह जानकारी एक सैन्य सूत्र ने दी.

सूत्र ने शनिवार को समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, 'आज की लड़ाई के दौरान विद्रोहियों ने अल-मिहसम सैन्य शिविर और सेना से ऊंचे पहाड़ों पर फिर से कब्जा कर लिया.' उन्होंने कहा, 'विद्रोही स्नाइपर्स ने 60 से ज्यादा सैनिकों को मार डाला, जिन्होंने दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में घुसपैठ की और 140 अन्य घायल हो गए थे.'

सूत्र ने कहा, यमन सरकार की सेना का समर्थन करने वाली सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने हूती अग्रिम के खिलाफ तीन हवाई हमले शुरू किए. सेना अब इस रणनीतिक शहर से बाहर है, जो सऊदी अरब की सीमा में है. खबरों के मुताबिक यमन के हरद शहर (Harad city Yemen) पर हूती विद्रोहियों का कब्जा यमन सरकार की सेना के लिए एक बड़ा झटका है, जिसने पिछले सप्ताह शुरू हुई भीषण लड़ाई में शहर के अधिकांश हिस्सों पर फिर से कब्जा कर लिया था.

यह भी पढ़ें- यमन में हूती विद्रोहियों द्वारा भर्ती किये गए 2 हजार बच्चे मारे गए: संयुक्त राष्ट्र

बता दें कि साल 2014 के अंतिम महीनों से ही यमन में गृहयुद्ध चल रहा है. ईरान समर्थित हूती मिलिशिया ने उत्तरी प्रांतों पर नियंत्रण कर तत्कालीन राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी (President Abd-Rabbu Mansour Hadi) को निर्वासित होने पर मजबूर कर दिया था, जिसके बाद आक्रामक हूती विद्रोहियों के कारण सऊदी समर्थित सरकार को घुटने टेकने पड़े.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.