देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम, उत्तराखंड में भी जगह-जगह सजे पंडाल, घर-घर विराजे बप्पा
Updated: Sep 19, 2023, 10:45 PM |
Published: Sep 19, 2023, 10:45 PM
Published: Sep 19, 2023, 10:45 PM
Follow Us 

देशभर के साथ-साथ उत्तराखंड में भी गणेश चतुर्थी की धूम मची है. जगह-जगह पंडाल सजे हुए हैं. लोगों ने धूमधाम और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित की है. आज से अगले 10 दिन तक भगवान गणपति लोगों के घर पर विराजमान रहेंगे और सुख, समृद्धि और आशीर्वाद देंगे. 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश को बैंड बाजे के साथ गंगा घाटों पर विदा किया जाएगा. गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों का उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में भी गणेश चतुर्थी की रौनक बनी हुई है.

1/ 9
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी गणेश चतुर्थी की रौनक है. गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश महोत्सव की धूम मची हुई है. उत्तराखंड में गणेश महोत्सव का विशाल आयोजन किया जा रहा है. भगवान गणपति को घर पर विराजने के लिए लोगों में उत्साह भी देखा जा रहा है. बाजारों में भगवान गणेश की कई मूर्तियों की बिक्री अभी भी जारी है. इससे मूर्ति कलाकारों के चेहरे भी खिले रहे हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में भी गणेश की मूर्ति की स्थापना की है. कनखल स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में भगवान गणेश की 14 फीट की मूर्ति स्थापित की गई है. कनखल भगवान गणेश का ननिहाल भी है. इसके अलावा केदारनाथ धाम में श्री बदरी-केदार मंदिर समिति के सदस्यों और तीर्थ पुरोहितों ने भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की है.
Loading...
Loading...
Loading...