इन एक्शन हीरोज के 'ढिशूम' से कांपते हैं विलेन, आपका कौन है फेवरेट?
Published on: Jun 26, 2022, 5:28 PM IST |
Updated on: Jun 26, 2022, 5:29 PM IST
Updated on: Jun 26, 2022, 5:29 PM IST

कहते हैं कि खाने में यदि मिर्च न हो तो स्वाद अधूरा है...ठीक वैसे ही यदि फिल्मों में एक्शन का तड़का न हो तो फिल्म भी अधूरी लगती है. इसी क्रम में आज हम आपको बॉलीवुड के दमदार सुपरहिरोज से मिलवा रहे हैं...जिन्हें फैंस दिलों में रखते हैं और विलेन उनका नाम सुनकर थरथराते हैं.
1/ 18

Loading...