क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने को सैन्य कर्मी ने गूगल से लिया नंबर, कॉल करते ही उड़े साढ़े तीन लाख

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 9:26 AM IST

cyber fraud from military personnel

देहरादून में सैन्य कर्मी से साइबर ठगी हुई है. एक सैन्य कर्मी को अपने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करना था. इसके लिए उन्होंने गूगल पर एसबीआई के कस्टमर केयर का नंबर तलाशा. गूगल से मिले नंबर पर फोन करने के बाद सैन्य कर्मी के अकाउंट से करीब साढ़े तीन लाख रुपए उड़ा लिए गए.

देहरादून: थाना क्लेमेंनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत क्लेमेंटाउन में कार्यरत सैन्य कर्मी को शातिर साइबर ठगों द्वारा ठग लिया गया. ठगों ने खुद को एसबीआई का कस्टमर केयर अधिकारी बताया. इसके बाद लाखों रुपए की धोखाधड़ी की. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

सैन्य कर्मी दीपक शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी 11 जनवरी को उसने एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का पैसा जमा करवाने के लिए गूगल से एसबीआई बैंक के कस्टमर केयर का मोबाइल नंबर तलाश किया. मोबाइल नंबर तलाशने के बाद जब दीपक शर्मा ने फोन किया तो फोनकर्ता ने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया.

इसके बाद दीपक शर्मा ने क्रेडिट कार्ड का बिल जमा करने की जानकारी फोनकर्ता से ली. फोनकर्ता ने दीपक शर्मा का बैंक अकाउंट नंबर ले लिया. इसके बाद फोनकर्ता ने दीपक शर्मा को फोन में एनीडेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा. एप डाउनलोड करते ही दीपक शर्मा के खाते से ₹3,45,000 कट गए. इसके बाद फोनकर्ता का मोबाइल फोन बंद हो गया.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया से बनाता था शिकार, 50 से ज्यादा महिलाओं से रेप का आरोपी गिरफ्तार

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि पीड़ित दीपक शर्मा की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच करते हुए पीड़ित के मोबाइल पर आए नंबरों की जांच की जा रही है. गहलावत ने लोगों से ऑनलाइन लेनदेन करने के दौरान सावधान रहने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.