शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 अंक से अधिक गिरा; निफ्टी 264 अंक गिरा

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Nov 23, 2021, 2:12 PM IST

शेयर बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 431.93 अंक टूटकर 58,033.96 पर आया.

मुंबई : लगातार विदेशी फंडों के बहिर्वाह के बीच प्रमुख कंपनियों इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरने के बीच सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक गिर गया. शुरुआती कारोबार में 57,718.34 के निचले स्तर को छूने के बाद, 30-शेयर वाला सूचकांक 264.20 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,201.69 पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 89.05 अंक या 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 17,327.50 पर कारोबार कर रहा था. शुरुआती कारोबार में यह 17,216.10 तक गिर गया था.

सेंसेक्स पैक में सबसे अधिक शेयर इंफोसिस के गिरे, जिसके शेयर में लगभग दो प्रतिशत की गिरावट आई, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, एचयूएल, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस का स्थान रहा. दूसरी ओर, टाटा स्टील, पावरग्रिड, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के शेयर ऊपर चढ़े. पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,170.12 अंक या 1.96 प्रतिशत गिरकर 58,465.89 पर और निफ्टी 348.25 अंक या 1.96 प्रतिशत गिरकर 17,416.55 पर बंद हुआ था.

पढ़ें : Vodafone आइडिया के ग्राहकों को झटका, 25% तक बढ़ाया टैरिफ

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे, क्योंकि उन्होंने शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को 3,438.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. एशिया में अन्य जगहों की बात करें तो, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार मध्य सत्र में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजार अच्छा कारोबार कर रहे थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत गिरकर 79.34 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 23, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.