बंगाल शापूरजी को मिला 200 करोड़ रूपये का कर्ज, सुखोवृष्टि परियोजना फिर शुरू होगी

author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:18 PM IST

Sukhov Courtesy twitter@@dasp7494rushti project

बंगाल शापूरजी प्रोजेक्ट (Bengal Shapoorji project) को 200 करोड़ रुपये का कर्ज मिल गया है और कंपनी अपनी सुखोवृष्टि परियोजना का निर्माण (Sukhovrushti project construction) कार्य फिर शुरू करने जा रही है.

कोलकाता : बंगाल शापूरजी प्रोजेक्ट (Bengal Shapoorji project)को 200 करोड़ रुपये का कर्ज मिला है. जिसके बाद सुखोवृष्टि परियोजना का निर्माण फिर शुरू होगा. कोलकाता के न्यू टाउन क्षेत्र में एशिया की सबसे बड़ी आवासीय परियोजना का निर्माण कर रही कंपनी ने रविवार को कहा कि उसने 600 श्रमिकों के साथ इस परियोजना का निर्माण कार्य फिर शुरू कर दिया है.

इससे निर्माण गतिविधि तेज होने की उम्मीद है. बंगाल शापूरजी हाउसिंग डेवलपमेंट प्राइवेट लि. (Bengal Shapoorji Housing Development Pvt Ltd) शापूरजी पालोनजी समूह की रियल एस्टेट इकाई है. यह कंपनी 50 एकड़ जमीन पर सुखोवृष्टि परियोजना का विकास कर रही है. न्यू टाउन की इस परियोजना में करीब 20,000 आवासीय इकाइयां होंगी.

इस परियोजना में फ्लैट की आपूर्ति में देरी की शिकायतें मिल रही थीं. कई घर खरीदारों ने आरोप लगाया था कि निर्माण कंपनी ने कथित रूप से इस परियोजना के धन को दूसरी परियोजना में स्थानांतरित किया है.

यह भी पढ़ें- आरबीआई समिति ने कहा- निजी बैंक प्रोमोटर्स की हिस्सेदारी 26 फीसद तक बढ़ सकती है

इस बारे में कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल शापूरजी बाकी बचे अपार्टमेंट की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है. हमें एक प्रमुख बैंक से 200 करोड़ रुपये का कर्ज मिल गया है और हम निर्माण कार्य पूरा करने जा रहे हैं. अगले साल की शुरुआत से हम घरों की चरणबद्ध तरीके से आपूर्ति करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.