कैपिटालैंड में इंडिया बिजनेस पार्क्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बने गौरी शंकर

कैपिटालैंड में इंडिया बिजनेस पार्क्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी बने गौरी शंकर
गौरी शंकर नागभूषणम इंडिया बिजनेस पार्क्स के अगले सीईओ (Gauri Shankar Nagabhushanam appointed as CEO) होंगे. रियल एस्टेट कंपनी कैपिटालैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के तहत चलने वाले इंडिया बिजनेस पार्क्स में गौरी शंकर एक अप्रैल से कामकाज संभालेंगे.
नई दिल्ली : कैपिटालैंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड ने गौरी शंकर नागभूषणम को इंडिया बिजनेस पार्क्स (India business parks) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त (CapitaLand Investment appoints Gauri Shankar) करने की घोषणा की. नागभूषणम एक अप्रैल से कामकाज संभालेंगे.
गौरी शंकर विनम्र श्रीवास्तव का स्थान लेंगे (Gauri Shankar to succeed Vinamra Srivastava) और श्रीवास्तव कैपिटालैंड ग्रुप (CapitaLand Group) में ही रहते हुए सिंगापुर में नई जिम्मेदारी संभालेंगे. बुधवार को गौरी शंकर नागभूषणम की नियुक्ति की घोषणा में कहा गया, नागभूषणम सीएलआई के इंडिया बिजनेस पार्क्स (CLI's India business parks) के परिचालन, निवेश, विकास, संपत्ति प्रबंधन और निजी कोष प्रबंधन की जिम्मेदारी देखेंगे.
यह भी पढ़ें- कोल्हापुर से शनैल के बॉस तक: लीना नायर भी वैश्विक कंपनियों के भारतीय मूल के सीईओ में शामिल
कैपिटालैंड ग्रुप के तहत इंडिया बिजनेस पार्क्स भारत के कई शहरों में केंद्रों का संचालन करती है. इसके बेंगलुरु, चेन्नई, गोवा, गुरुग्राम, हैदराबाद, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में 20 से अधिक बिजनेस और आईटी पार्क, लॉजिंग, लॉजिस्टिक्स और डेटा सेंटर परिसर हैं.
(पीटीआई-भाषा)
