मौत के बाद हिंदू रीति-रिवाज से हो मेरा अंतिम संस्कार : वसीम रिजवी

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 6:51 PM IST

wasim

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने मरने के बाद चिता पर जलाने की इच्छा जताई है. इस संबंध में रिजवी ने एक वसीयतनामा लिखकर प्रशासन को भेजा है.

लखनऊ : विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपनी वसीयत बनाई है. जिसमें वसीम रिजवी ने मरने के बाद दफनाने की जगह चिता पर जलाने की इच्छा जताई है. इसके साथ ही रिजवी ने अपने वसीयतनामा में उनकी चिता को मुखाग्नि देने का अधिकार डासना मंदिर के महंत नरसिम्हा नंद सरस्वती को दिया है.

वसीम रिजवी ने रविवार को वीडियो जारी कर कहा कि देश और दुनिया में मेरी हत्या और गर्दन काटने की साजिश रची जा रही है और इसके लिए इनाम देने की बात की जा रही है. क्योंकि मैंने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया था, जो इंसानियत के प्रति नफरत फैलाती है. वसीम रिजवी ने कहा कि मेरा गुनाह है कि मैंने पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद पर एक किताब लिखी है, इसलिए मुसलमान मुझे मार देना चाहते हैं और ऐलान किया है कि कब्रिस्तान में मुझे जगह नहीं देंगे. लिहाजा मेरे मरने के बाद देश में शांति बने रहे इसलिए मैंने वसीयतनामा लिखकर प्रशसान को भेज दिया है कि मुझे जलाया जाए.

वसीम रिजवी ने मरने के बाद चिता पर जलाने की इच्छा जताई

वसीम रिजवी ने कहा कि मेरे शरीर को लखनऊ में हिंदू दोस्तों को दे दिया जाए और चिता बनाकर अंतिम संस्कार कर दिया जाए. मेरी चिता को मुखाग्नि महंत यति नरसिम्हा नंद सरस्वती द्वारा दी जाए.

उल्लेखनीय है कि कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने और अब पैगम्बर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद पर किताब लिखने के बाद वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समाज में आक्रोश है. देशभर में मुस्लिम समाज के लोग वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरु भी लगतार वसीम रिजवी को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

पढ़ेंः UP Election 2022 : क्या योगी के गढ़ में चल पाएगी 'साइकिल'? आंकड़े तो कुछ और कह रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.