देहरादून 13 मार्च को हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की दो फिल्मों ने अपना परचम लहराया भारत के लिए बेहद गर्व की बात है कि ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में भारत की दो फिल्मों ने ऑस्कर अवॉर्ड जीता जहां एक ओर एलिफेंट व्हिस्पर्स डॉक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवॉर्ड मिला वही फिल्म आरआरआर के नाटूनाटू गाने को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला जिसके बाद से ही आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का नाम पूरे विश्व में जाना जाने लगासुपर हिट फिल्मों की खान हैं राजामौली वैसे एसएस राजामौली का नाम भारतीय फिल्म जगत में किसी परिचय का मोहताज नहीं है इससे पहले भी उन्होंने बाहुबली मूवी बनाकर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म देकर राजामौली साबित कर रहे हैं कि भारतीय सिनेमा कितनी तेजी से बदल रहा है बाहुबली हो या मौजूदा ऑस्कर पाने वाली फिल्म दोनों ही कमाल की रही हैं एक बार फिर से राजामौली बड़े बजट की फिल्म बनाने जा रहे हैं हालांकि अभी फिल्म और कलाकारों का नाम सार्वजनिक नहीं हुआ है लेकिन फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड की वादियों में फिल्माया जाएगासीएम त्रिवेंद्र के समय राजामौली ने लोकेशन देखी थी गौरतलब है कि एसएस राजामौली तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलने देहरादून पहुंचे थे उनके साथ उनके बेटे कार्तिक भी देहरादून आए थे इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के अधिकारियों सीएम के निजी सचिव और तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी उस वक्त राज्य सरकार ने एसएस राजामौली को लोकेशन दिखाने के लिए खास व्यवस्था भी की थी जिसके बाद डायरेक्टर ने देहरादून के एफआरआई मसूरी की वादियां और ऋषिकेश सहित हरिद्वार में कई खूबसूरत लोकेशन देखी थीं इन लोकेशन को देखकर एसएस राजामौली और उनके बेटे बेहद खुश हुए थे उत्तराखंड में शूटिंग करेंगे राजामौली मुख्यमंत्री कार्यालय में उस वक्त त्रिवेंद्र सिंह रावत के निजी सचिव केके मदान ने यह आश्वासन भी दिया था कि राज्य सरकार इतने बड़े बजट की फिल्म के लिए जो भी संभव हो पाएगा अपनी तरफ से सहायता करेंगे बताया जा रहा है कि बाहुबली के बाद सबसे बड़े बजट की फिल्म का एक बड़ा हिस्सा उत्तराखंड में इसी साल अगस्त के बाद फिल्माया जाएगा इसके साथ ही नवंबर और दिसंबर में उत्तराखंड की उन चोटियों पर भी फिल्म की शूटिंग होगी जहां पर बर्फबारी अधिक होगी ये भी पढ़ें Union Minister Jyotiraditya Scindia का उत्तरकाशी दौरा वाइब्रेंट विलेज योजना की करेंगे समीक्षाफिल्मकारों को लुभा रही हैं उत्तराखंड की वादियां महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में जिस तरह से फिल्म की शूटिंग के लिए लगातार क्रू पहुंच रहे हैं उसके बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म डेस्टिनेशन के तौर पर भी उत्तराखंड अपनी पहचान बना रहा है बीते कुछ सालों में कई बड़ी फिल्में यहां पर फिल्माई गई हैं जो राज्य के लिए अच्छी बात है खास बात यह है कि एक फिल्म की शूटिंग से सिर्फ फिल्म के निर्माता या अभिनेताओं को ही फायदा नहीं पहुंचता राज्य और यहां की प्रतिभाओं को भी इसका फायदा पहुंचता है उत्तराखंड के युवाओं को फिल्मों में मिल रहा काम यहां पर होने वाली फिल्म की शूटिंग में हम निर्माताओं से यह जरूर कहते हैं कि लोकल कलाकारों को भी फिल्म का हिस्सा बनाया जाए बीते कुछ सालों में जितनी भी फिल्मों की शूटिंग हुई है उनमें उत्तराखंड के कई कलाकारों ने अपना अभिनय दिखाया है कोई भी काम या रोल छोटा या बड़ा नहीं होता हम यह चाहते हैं कि राज्य में जिस भी फिल्म की शूटिंग हो उसमें यहां के युवाओं को भी मौका मिले जो भी फिल्म की शूटिंग यहां पर करने आएगा राज्य सरकार उसे हर संभव सहायता करेगी फिर वह चाहे सुरक्षा रहने खानेपीने और आने जाने की व्यवस्था ही क्यों न हो उसमें जो भी सहयोग राज्य सरकार से होगा उनको दिया जाएगाअगस्त 2023 में फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं राजामौली एसएस राजामौली अपनी अगली फिल्म की शूटिंग अगस्त महीने में शुरू कर सकते हैं इसमें एक बड़ा हिस्सा राजधानी देहरादून के आसपास के इलाकों में सूट होगा बीते दिनों सुपरस्टार रजनीकांत भी मसूरी की वादियों में एक साउथ फिल्म की शूटिंग के लिए लंबा समय बिता चुके हैं अभी तक उत्तराखंड में बॉलीवुड कलाकार ही फिल्म की शूटिंग किया करते थे जिसमें अमिताभ बच्चन शाहिद कपूर रितिक रोशन शाहरुख खान वरुण धवन आलिया भट्ट और टाइगर श्रॉफ जैसे कलाकारों की फिल्में शामिल हैं400 करोड़ के बजट की हो सकती है राजामौली की फिल्म ऐसे में अब साउथ की फिल्म इंडस्ट्री का भी रुझान उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तरफ बढ़ने लगा है एसएस राजामौली जिस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में करने जा रहे हैं उसका बजट 300 से 400 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है इस फिल्म का कुछ हिस्सा हैदराबाद में पहले ही शूट हो चुका है साउथ के कलाकारों को है उत्तराखंड से लगाव आपको बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार पहले भी उत्तराखंड के लोगों के लिए सहायता का हाथ बढ़ा चुके हैं साल 2013 में आई आपदा के वक्त भी चिरंजीवी के छोटे भाई अभिनेता पवन कल्याण ने आपदा पीड़ितों के लिए 24 लाख रुपये दान किये थे तेलुगु के सुपर हिट हीरो और पुष्पा फिल्म से दुनिया भर में मशहूर हुए अल्लू अर्जुन ने 10 लाख रुपये आपदा रिलीफ फंड में दिये थे