Uttarakhand: तिरंगे से चलती है मनोज की रोजी-रोटी, बोला- मेरी रूह में बसा है तिरंगा

author img

By

Published : Aug 5, 2022, 3:54 PM IST

Etv Bharat

अपने शरीर को रंगों के रंगने वाले कोटद्वार के मनोज जखमोला को उत्तराखंड सरकार की ओर से 15 अगस्त के कार्यक्रम का न्योता मिला है. उनका कहना है कि वह अपने आपको बेहद खुद किस्मत मानते हैं कि उन्हें अपने शरीर पर तिरंगा रंगने का मौका मिल रहा है.

देहरादूनः केंद्र सरकार का 'हर घर तिरंगा' अभियान का रंग उत्तराखंड के लोगों पर खूब चढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा आजादी का 75वां वर्षगांठ मनाया जा रहा है. आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 'हर घर तिरंगा' अभियान को उत्तराखंड में आम जनमानस बढ़-चढ़कर समर्थन दे रहे हैं.

जहां एक तरफ बाजारों में अभी से तिरंगे की खरीदारी बढ़ गई है तो लोगों के अंदर तिरंगे को लेकर दीवानगी भी अलग चरम पर नजर आ रही है. तिरंगे को लेकर ऐसी ही दीवानगी उत्तराखंड के कोटद्वार निवासी मनोज जखमोला पर भी देखने को मिल रही है. कोटद्वार के मनोज जखमोला इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने पूरे शरीर को तिरंगे से रंगने जा रहे हैं.

तिरंगे से चलती है मनोज की रोजी-रोटी.

बता दें कि यह पहली दफा नहीं है, जब मनोज जखमोला अपने शरीर को तिरंगे से रंगने जा रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए मनोज जखमोला बताते हैं कि उनके दिमाग में यह कॉन्सेप्ट तब आया जब उन्होंने टीवी पर सचिन तेंदुलकर के उस फैन को देखा जो हर मैच में अपने पूरे शरीर को रंगकर लोकप्रिय हो रहा था. मनोज जखमोला ने भी इस आइडिया को दिमाग में बैठा लिया और उसके बाद उन्होंने अपने शरीर को तिरंगे से रंगना शुरू किया. देखते ही देखते मनोज जखमोला की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ने लगा. इसके बाद मनोज अलग अलग राजनीतिक दलों की विशाल रैलियों में राजनीतिक दलों के रंग में रंगे नजर आए.
ये भी पढ़ेंः हर घर तिरंगा को लेकर राहुल ने साधा RSS और बीजेपी पर निशाना, बताया देशद्रोही संगठन

इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर 'हर घर तिरंगा' अभियान को लेकर मनोज जखमोला में अलग ही दीवानगी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि तिरंगा हमारी आन बान और शान है. वह अपने आपको बेहद खुद किस्मत मानते हैं कि उन्हें अपने शरीर पर तिरंगा रंगने का मौका मिल रहा है.

उन्होंने बताया कि उनका प्लान इस बार 15 अगस्त के मौके पर अपने शरीर को तिरंगे में रंगकर दिल्ली लाल किले पर जाने का था. लेकिन उन्हें उत्तराखंड सरकार द्वारा 15 अगस्त के आयोजन को लेकर न्योता मिला है. वह या तो देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनसभा या फिर दिल्ली में मौजूद रहेंगे. इस दौरान वह अपने पूरे शरीर को तिरंगे से रंगेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.