कुशीनगर जिला अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाने पर 10 बच्चों की हालत बिगड़ी, स्टॉफ ने परिजनों से की मारपीट
Published: Sep 10, 2022, 12:10 PM

कुशीनगर: जिला मुख्यालय रविंद्रनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय में शुक्रवार की रात 11 बजे हंगामा हो गया. जिला अस्पताल में बच्चों को गलत इंजेक्शन लगाने से उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजनों ने डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया. तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने डॉक्टरों से पूछताछ की तो अस्पताल के स्टॉफ (Kushinagar District Hospital Staff assaulted) ने परिजनों से ही मारपीट की. अस्पताल में करीब 10 बच्चे भर्ती थे. वहीं, बच्चों की हालत बिगड़ने पर सभी बच्चों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सीएमएस डॉ. एस.के. वर्मा नें बताया कि देर रात अस्पताल मे हंगामा होने की सूचना मिली थी. उसके बाद वह मौके पर पहुंचे और देखा कि एक बच्चे की हालत गलत इंजेक्शन लगाने की वजह से खराब हो गई थी.
Loading...