जापान : इस वीडियो में देखें अत्याधुनिक तकनीक और प्राकृतिक सौंदर्य का संयोजन

By

Published : Jul 25, 2021, 8:18 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 9:21 PM IST

thumbnail

एक ओर जहां जापान टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है, वहीं दूसरी ओर यहां का प्राकृतिक सौंदर्य भी लोगों को आकर्षित करता है. राजधानी टोक्यो के उत्तर-पश्चिमी सिरे पर स्थित ओकुटामा शहर, एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है. इसे 'बैकयार्ड ऑफ टोक्यो' के रूप में भी जाना जाता है. प्रकृति से घिरा हुए इस क्षेत्र में ओकुटामा झील जैसे कई जल स्रोत हैं. कई आगंतुक कयाकिंग, राफ्टिंग और हाईकिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट का आनंद लेने के लिए यहां आते हैं. वहीं, अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर जापान का योकोहामा शहर दुनिया भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है. कोविड -19 महामारी के बावजूद, योकोहामा में एक और प्रमुख आकर्षण का केंद्र विकसित किया गया है. अप्रैल माह से योकोहामा एयर केबिन का संचालन शुरू किया गया है, जो इस शहर का पहला रोपवे है. रोप वे संचालकों के मुताबिक, रोपवे 40 मीटर की ऊंचाई पर एक तरफ 630 मीटर की दूरी तय करता है. इसे बैरियर फ्री बनाया गया है. बैरियर फ्री होने के साथ, केबिन में एक ऐसी तकनीक है जो बैक्टीरिया और वायरस से बचाती है. योकोहामा की अत्याधुनिक तकनीक और ओकुटामा का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को थोड़ी राहत जरूर दे सकता है.

Last Updated : Jul 25, 2021, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.