देवरिया में झमाझम बारिश, डीएम दफ्तर समेत कई कैंपस में भरा पानी
Published on: Sep 15, 2022, 10:38 PM IST

देवरिया में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. बारिश के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है. डीएम कार्यालय, लोकनिर्माण विभाग, एसपी कार्यालय, बीएसए कार्यालय समेत कई कार्यालय कैंपस में पानी भर गया है. इसकी वजह से बृहस्पतिवार को कोई भी कर्मचारी कलेक्ट्रेट में नही जा सके. हालांकि जल निकासी के लिए नगर पालिका प्रशासन जुटी हुई है. नगर पालिका की ओर से 10 से अधिक पंपिंग सेट लगाए गए हैं लेकिन अभी तक कोई राहत नहीं दिख रही है. बता दें कि करीब 35 करोड़ की लागत से शहर के जल निकासी के लिए चटनी गढ़ही से कुर्ना नाला तक नाले का निर्माण हो रहा है. अभी तक नाले का आधा निर्माण हो पाया है.
Loading...