उन्नाव: अवैध असलहा लहराते वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच
Published on: Jun 24, 2022, 11:44 AM IST

उन्नाव के गंगाघाट गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के स्टेटस पर तमंचा लहराते हुए पोस्ट डाली. यह वीडियो सोशल साइट्स पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर आला अधिकारियों ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिय. वहीं, तमंचा लहराने के वीडियो को लेकर सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, इसमें एक व्यक्ति तमंचा लेकर बैठा हुआ दिख रहा है. वीडियो में बैठे व्यक्ति की जांच की जा रही हैं. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Loading...