Stunting In Meerut: मेरठ की सड़कों पर बाइक पर स्टंटबाजी करते नजर आए युवक, देखें Video

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ युवक सरेआम सड़क पर न सिर्फ तेज रफ्तार में बाइक चला रहे है. बल्कि स्टंटबाजी करते हुए भी नजर आ रहे हैं. ये वीडियो मेरठ के फैज-ए-आम डिग्री कॉलेज के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे ये युवक चलती तेज रफ्तार बाइक पर स्टंटबाजी कर रहे है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इस दौरान एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. जल्द ही मामले की जांच कर. आरोपियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले भी मेरठ से स्टंटबाजी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.