Muzaffarnagar Viral Video: गाड़ी खड़ी करने पर मारपीट, महिला बोली- बीमार बेटे और पति को लात-घूंसों से पीटा

मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें दोनों पक्ष के बीच मारपीट हुई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बचन सिंह कॉलोनी की महिला संगीता ने बताया कि उसका पति शादियों में डीजे चलाने का काम करता है. पति जितेंद्र शनिवार को डीजे लगी गाड़ी लेकर आए थे और लेकिन मोहल्ले में पुलिया टूटी होने के कारण गाड़ी को उन्होंने सड़क पर एक साइड में लगा दिया था.जिस पर कुछ लोगों ने गाड़ी खड़ी करने का विरोध करते हुए रास्ता जाम होने की बात कही. पीड़िता ने का आरोप है कि उनके घर पर चढ़कर आए कुछ लोगों ने शुरुआत में बातचीत की और फिर उसके पति और बेटे पर हमला कर दिया. वहीं, इस मामले में संगीता ने एक ग्राम प्रधान पर भी गंभीर आरोप लगाए है. वायरल वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है. पुलिस पीड़िता की तहरीर पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.