चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा, किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रही सरकार, सबके साथ समानता का व्यवहार
Published on: Aug 30, 2022, 5:17 PM IST |
Updated on: Aug 30, 2022, 9:40 PM IST
Updated on: Aug 30, 2022, 9:40 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नवागत प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने मंगलवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और हमारा संगठन पश्चिम और पूरब की बात नहीं करते. हम पूरे प्रदेश में विकास और सहयोग की बात करते हैं. हर जगह काम हो रहे हैं, हमारा संगठन और हमारी सरकार दोनों मिलकर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में लगातार कार्यकर्ताओं को आगे रखकर विचारधारा को आगे बढ़ाया जाता है. यही हम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार किसी तरह का भेदभाव नहीं कर रही, सबके साथ समानता का व्यवहार किया जा रहा. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सहारनपुर और अलीगढ़ में नए विश्वविद्यालय निर्माणाधीन हैं. चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य सभी पर काम हो रहा है. पूर्वांचल को विकास की अधिक आवश्यकता थी. इसलिए वहां काम ज्यादा हुआ पश्चिम में भी अब काम तेजी से हो रहा है.
Loading...