कर्नाटक: बारी बारिश के चलते कावेरी नदी उफान पर, होगेनक्कल जलप्रपात हुआ 'लुप्त'
Published on: Aug 6, 2022, 10:40 PM IST

कर्नाटक में भारी बारिश के चलते यहां की कावेरी नदी उफान पर है. इसके चलते यहां के चामराजनगर जिले और तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले की सीमा पर स्थित होगेनक्कल जलप्रपात बिलकुल लुप्त हो गया है. जलप्रपात का नामो निशान नहीं दिख रहा और यहां चारों तरफ पानी ही पानी है. वहीं तमिलनाडु में जलप्रपात को देखने वाले स्थान पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है. साथ ही उफान के कारण, नदी किनारे बसे गावों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इतना ही नहीं, होगेनक्कल और गोपीनाथधाम के बीच पुल भी जलमग्न हो गया है जिसके चलते यहां वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है.
Loading...