वाराणसी में अवैध पैथोलॉजी सेंटर पर प्रशासन का शिकंजा, चार के खिलाफ रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:15 PM IST

Etv bharat

वाराणसी में अवैध पैथोलॉजी सेंटर (pathology center) के खिलाफ प्रशासन ने शिकंजा कसा है. अवैध पैथोलॉजी चलाने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

वाराणसीः जिले में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों (hospital), पैथोलॉजी सेंटर (pathology center) पर स्वास्थ्य विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आईजीआरएस की शिकायत पर सीएमओ ने चार पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.


वाराणसी जनपद में लगातार स्वास्थ्य विभाग मुहिम चलाकर के निजी चिकित्सालय व नर्सिग होम पैथोलॉजी सेंटर के रजिस्ट्रेशन के लिए जहां एक और जागरूकता अभियान चला रहा है, तो वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. शुक्रवार को शहर के चोलापुर इलाके में आईजीआरएस की शिकायत पर चार अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया.

शहर के चोलापुर इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में लगभग एक सप्ताह पहले गर्भपात के दौरान महिला की मृत्यु के बाद हड़कंप मच गया था. इसमें चोलापुर पुलिस ने नर्सिंग होम के ख़िलाफ़ मुकदमा भी दर्ज किया था. इस दौरान संतोष चौहान नाम के व्यक्ति ने इस घटना की शिकायत आईजीआरएस पर की थी, जहां यह बताया था कि इस इलाके के चार पैथोलॉजी सेंटर बिना पंजीकरण व पैरामेडिकल स्टाफ के मनमाने तरीके से संचालित हो रहे हैं. इस बात को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी सीएमओ डॉ संदीप चौधरी ने जांच के लिए टीम गठित की. फर्जीवाड़ा पाए जाने पर उन्होंने चोलापुर थाने को पत्र लिखकर पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा.


सीएमओ डॉ संदीप चौधरी की माने तो शिकायत मिलने के बाद उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीयूष राय के जरिए जांच की गई और सही शिकायत मिलने के खिलाफ इन सभी पैथोलॉजी सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जांच की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही इन सेंटरों के संचालकों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी.


ये भी पढ़ेंः शाही ईदगाह-श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद, अब 9 सितंबर को होगी सुनवाई

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी की जमानत निरस्त करने की मांग पर सुनवाई 6 सितंबर को

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.