UP Electricity Strike: आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र संभालेंगे बिजली आपूर्ति की कमान, 21 जिलों में सूची तैयार
Published: Mar 18, 2023, 5:55 PM


UP Electricity Strike: आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र संभालेंगे बिजली आपूर्ति की कमान, 21 जिलों में सूची तैयार
Published: Mar 18, 2023, 5:55 PM
वाराणसी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के बाद क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति के लिए आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को उपकेंद्रों में तैनात किया जाएगा. इसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने छात्रों की सूची तैयार कर ली है.
वाराणसी: बिजली कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार से उपभोक्ताओं के लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए अब आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र कमान संभालेंगे. जिसके लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने छात्रों की सूची तैयार कर ली है, जिन्हें जल्द ही उपकेंद्रों पर तैनात कर दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि बिजली कर्मचारियों अपनी मांगों को लेकर 72 घंटे का कार्य बहिष्कार कर हड़ताल कर रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश में बिजली आपूर्ति की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसके बाद हड़ताल कर रहे लगभग 2 हजार से अधिक संविदा कर्मचारियों की सेवा सरकार ने समाप्त कर दी है. वहीं, अब बिजली आपूर्ति के लिए वैकल्पिक मानव संसाधन के उपयोग के लिए सारे दरवाजे खोल दिए हैं. इसी कड़ी में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अंतर्गत आने वाले 21 जिलों में आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र उपकेंद्रों पर तैनात होंगे, जो बिजली आपूर्ति की कमान को संभालेंगे.
पूर्वांचल विद्यूत वितरण निगम के एमडी शंभु कुमार ने बताया कि बिजली उपकेंद्रों पर उन छात्रों को तैनात किया जाएगा, जिन्हें पहले ही ट्रेनिंग दी जा चुकी है. सभी जिलों के जिलाधिकारी ऐसे छात्रों की सूची तैयार कर उपकेंद्रों पर ड्यूटी के लिए तैयार लगाने के लिए अंतिम तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि आईआईटी के छात्रों के अलावा विद्युत निगम ने अन्य वैकल्पिक मानव संसाधन व्यवस्था को लागू किया है. जिसमें वाहन व्यवस्था, मजिस्ट्रेट की तैनाती और बिजली उपकरणों के लिए सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स लगाई गई है. इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 1800 -180 - 5025 को सक्रिय किया गया है, जिस पर जनता संपर्क करके अपनी समस्याओं का समाधान करवा सकती है.
