5 साल पहले मर चुके डॉक्टर के नाम से चल रहा था अस्पताल, जांच में हुआ खुलासा

author img

By

Published : Nov 23, 2022, 8:58 AM IST

Etv Bharat

वाराणसी से एक हैरतंगेज मामला सामने आया है. दरअसल, 5 साल पहले मर चुके डॉक्टर के नाम से अस्पताल चल रहा था. जब इसकी जांच की गई, तो तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ.

वाराणसी: काशी में मंगलवार को निजी अस्पतालों के मनमाने पन की तस्वीर देखने को मिली. एक ओर जहां शहर के लंका थाना क्षेत्र में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के 1 साल पहले ही मर चुके डॉक्टर के नाम पर अस्पताल का संचालन हो रहा था, तो वहीं दूसरी ओर क्षय रोग में मरीजों की नोटिफिकेशन में निजी अस्पतालों की लापरवाही भी नजर आई. जिसके तहत 22 डॉक्टरों को विभाग के द्वारा नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में फर्जीवाड़े के तहत एक निजी अस्पताल का संचालन किया जा रहा था. बड़ी बात यह है कि यह अस्पताल 5 साल पहले ही मर चुके डॉक्टर के नाम पर संचालित किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने क्षय रोगियों को नोटिफाई कर उनके इलाज में रुचि न लेने को लेकर 22 चिकित्सकों को नोटिस जारी किया है.

वाराणसी के लंका थानान्तर्गत छित्तूपुर क्षेत्र स्थित एस.एम.एस. हेल्थ केयर हॉस्पिटल बगैर पंजीकरण और बिना किसी चिकित्सक के संचालित हो रहा था. अस्पताल के बोर्ड पर जिस चिकित्सक का नाम दर्ज था, उसकी मृत्यु छह माह पूर्व हो चुकी है. इसके बावजूद अस्पताल में मरीजों की भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने चिकित्सालय को बंद कराने और उसके संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए है.

चिकित्सालय के बोर्ड पर छह माह पूर्व मृत डाक्टर का नाम था दर्ज

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि गत दिनों इस निजी अस्पताल की एक स्थनीय व्यक्ति ने शिकायत की थी. इस शिकायत पर अस्पताल का औचक निरीक्षण कराया गया, जहां निरीक्षण में पाया गया कि चिकित्सालय बिना पंजीयन और चिकित्सक के संचालित किया जा रहा है. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के सुरेन्द्र वहां उपस्थित थे. पूछताछ में पता चला कि अस्पताल के बोर्ड पर डॉ. एस.पी. सिंह का नाम दर्ज है. लेकिन, उनकी मृत्यु छह माह पूर्व ही हो चुकी है. इससे साफ हुआ कि मृत चिकित्सक के नाम का दुरुपयोग अस्पताल द्वारा किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान अस्पताल में दो मरीज भर्ती मिले, जिन्हें अन्यत्र उपचार कराने को कहा गया. साथ ही तत्काल प्रभाव से बन्द कराने का निर्देश दिया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने इस साल अब तक 22 निजी चिकित्सकों को भेजा नोटिस

वही राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम में लापरवाही बरतने को लेकर सीएमओ ने कहा कि सभी क्षय रोगियों को निजी और सरकारी अस्पतालों का निक्षय पोर्टल पर नोटिफिकेशन करना अनिवार्य है. इसके लिए निक्षय पोर्टल पर निजी चिकित्सक स्वयं क्षय रोगियों का पंजीकरण कर उन्हें शत-प्रतिशत नोटिफिकेशन करें. ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. इस साल अब तक जनपद के 22 निजी चिकित्सकों को नोटिफिकेशन न करने पर नोटिस दिया जा चुका है. सीएमओ ने कहा कि जनपद में निजी चिकित्सकों, चिकित्सालयों, मेडिकल स्टोर या लैब को क्षय रोगियों के पंजीकरण की जिम्मेदारी स्वयं ही निभानी होगी. अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी.

क्षय रोग का सांकेतिक फोटो
क्षय रोग का सांकेतिक फोटो

इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क

निक्षय पोर्टल से संबन्धित किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर डीपीपीएमसी नमन गुप्ता (8840285287) से प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यदिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है. उन्होने बताया कि इस साल अभी तक 22 निजी चिकित्सकों और चिकित्सालयों को नोटिस जारी किया जा चुका है. वर्तमान में जनपद में 13411 टीबी मरीज नोटिफाई किए जा चुके हैं, जिसमें पब्लिक सेक्टर के 9045 और प्राइवेट सेक्टर के 4366 मरीज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में पुलिस एनकाउंटर, दारोगा को गोली मारने वाले दो बदमाश ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.