अच्छी खबर! किसानों के अंगूठे से बिचौलियों पर लगेगा फुल स्टॉप, क्रय केंद्र पर अब नहीं होगी जालसाजी

अच्छी खबर! किसानों के अंगूठे से बिचौलियों पर लगेगा फुल स्टॉप, क्रय केंद्र पर अब नहीं होगी जालसाजी
सरकार द्वारा क्रय केंद्रों पर एक और व्यवस्था शुरू की गई है, जिससे कि किसानों के साथ किसी भी तरीके से ठगी न की जा सके. उनका पैसा सुरक्षित उनके खाते में पहुंचा दिया जाए. इस व्यवस्था के तहत एक ऐसी मशीन लाई गई है. आइए समझते हैं कैसे काम करेगी यह व्यवस्था?
अनाज क्रय केंद्रों पर लगीं ई-पॉप मशीनें.
वाराणसी: किसानों के साथ जालसाजी के मामले सबसे अधिक होते रहे हैं. बीज क्रय से लेकर अनाज बेचने तक किसानों को जालसाजों द्वारा कहीं न कहीं ठगा जाता रहा है. इसका हल निकलते-निकलते किसान अपनी फसल की लागत तक नहीं वसूल पाता था. ऐसे में एक नई व्यवस्था लागू की गई है, जिससे न सिर्फ किसान ठगों से बचाए जा सकेंगे बल्कि उनके अधिकारों की सुरक्षा भी की जा सकेगी. किसानों को बस अपने अंगूठे का प्रयोग करना होगा और उनके साथ किसी भी तरह का खेल नहीं किया जा सकेगा. जी हां! ये सब संभव हो सकेगा ई-पॉप मशीन से.
अंगूठा लगाते ही किसान की मिलती है डिटेलः
पैसा सीधा किसान के खाते में जाएगाः
धांधली रोकने के लिए क्रय केंद्रों पर लगी मशीनेंः

Loading...