दर्दनाक सड़क हादसों ने ली तीन की जान, कई घायल

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:47 PM IST

दर्दनाक सड़क हादसों ने ली तीन की जान

उन्नाव जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिले. दोनों हादसों में कुल तीन लोगों की मौत हो गई व चार लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उन्नाव : उन्नाव जिले में अलग-अलग दो जगहों पर सोमवार को दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिले. ये सड़क हादसे लखनऊ-कानपुर नेशनल हाईवे पर हुए. मौत का ये तांडव देखने के बाद इलाके के लोग भी सहम गए. दरअसल, उन्नाव जिले के दो विभिन्न थाना क्षेत्रों में तीन लोगों को ट्रक व बस ने टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया. इन हादसों में चार लोग घायल भी हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पहला हादसा : 15 नवंबर को सुबह करीब 08.30 बजे ही एक हादसा हो गया. यह हादसा उन्नाव-लखनऊ राजमार्ग पर अन्नपूर्णा मंदिर के पास हुआ. यहां खड़े 5 लोगों को अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक चारो घायलों का नाम- धर्मेंद्र अवस्थी पुत्र राज नारायण अवस्थी निवासी इंदिरा नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव (उम्र करीब 35 वर्ष), राधा पत्नी धर्मेंद्र निवासी इंद्रानगर थाना कोतवाली सदर उन्नाव (उम्र करीब 30 वर्ष), मजरूब इमरान पुत्र मुर्तज़ा निवासी L- 11/05 LDA कॉलोनी जाजमऊ कानपुर, विकास पांडे पुत्र श्याम चरण पांडे निवासी कब्बा खेड़ा विकास नगर थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव (उम्र करीब 30 वर्ष). वहीं, रामस्वरूप पुत्र रामबाबू निवासी वाजिदपुर राजेपुर थाना दही जनपद उन्नाव (उम्र करीब 30 वर्ष) की मौक पर ही मौत हो गयी. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

इसे भी पढ़ों- वैक्सीनेशन को लेकर नहीं दूर हो रहा ग्रामीणों का डर, घरों में ताला डालकर भागे

दूसरा हादसा : 15 नवंबर को थाना अजगैन क्षेत्र के कमला ढ़ाबे के पास दूसरा सड़क हादसा हुआ. यहां एक बाइक व प्राइवेट बस की टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार अनुराग चंदेल पुत्र करन चंदेल (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी 497 हाउसिंग सोसाइटी लखनपुर थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर, और एक अज्ञात युवती (उम्र करीब 22 वर्ष) की मौके पर मौत हो गयी. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना अजगैन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.