सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने ईटीवी भारत की टीम से की खास बातचीत

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 7:34 PM IST

बीजेपी विधायक के निशाने पर विपक्ष

उन्नाव के सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर चर्चा की और अपने किए गए कामों को भी आगे रखा.

उन्नावः ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विधायक बंबा लाल दिवाकर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में शुरू से ही जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि एसपी, बीएसपी और कांग्रेस की तरह हमारी पार्टी सिर्फ चुनाव में नहीं निकल कर आती है. चुनाव के बाद इन पार्टियों का क्षेत्र में पता नहीं चलता है.

भारतीय जनता पार्टी अपनी पूरी तैयारियों में है. चुनाव चाहे जब हों भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव जिताने के लिए मेहनत करता है और सक्षम है. बौखलाए विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है. सीएम योगी ने साढ़े चार सालों में जितना काम किया है, वो आजतक कोई नहीं किया है. उनको विकास पुरुष कहा जाता है. विपक्ष के पास मुद्दा उठाने के सिवा कुछ नहीं है. कुछ लोग केवल ट्वीट से ही मुद्दा उठाते हैं. इसके बाद केवल कागजों से ही राजनीति करते हैं.

बीजेपी विधायक के निशाने पर विपक्ष

बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वो अपनी राजनीति दिल्ली की कर रहे हैं और अगर उनको उत्तर प्रदेश की राजनीति करनी है, तो प्रदेश में घूमे तब उनको पता चलेगा कि कितना विकास हुआ है. जब जमीनी स्तर पर उतरेंगे तभी तो जान पाएंगे कि काम कहां हुआ है. वो दिल्ली से राजनीति कर रहे हैं. तो उतना ही देख सकते हैं. जितना उनको जरूरत है. लेकिन आज इतना कह सकता हूं कि उत्तर प्रदेश की सम्मानित जनता गर्व कर रही है. जो उन्होंने 2017 में बीजेपी को जिताने का काम किया था.

प्रदेश की जनता सीएम योगी के काम से संतुष्ठ है और रह गई मेरे कामों की बात तो सफीपुर विधानसभा में पिछले 15 सालों में जितना काम नहीं हुआ वो मैंने 5 सालों में पूरा करा दिया है. अपने क्षेत्र में सड़कों में जाल बिछाने का काम किया है. इसमें हमारे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी मैं बधाई देना चाहता हूं. क्योंकि सड़कों में जितना जाल बिछा है उतना कोई सरकार नहीं बिछा सकती है. यहां तक की 2011 की जनगणना में जिन गांव की में सड़कें नहीं थीं, उनको भी हमने मेन रोड से जोड़ने का काम किया है.

इसे भी पढ़ें- गाजीपुर में गरजे योगी: मुख्तार का नाम लिये बगैर कहा- अपराधियों ने जिले को किया बदनाम, अब हो रहा सफाया

बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर अपने विकास कार्यों को लेकर के चुनाव मैदान में आएंगे. उनका कहना है कि हमने विकास किया है और हमारा उद्देश्य हमेशा क्षेत्र में विकास करना ही रहा है. अब चुनावी मोड में सभी पार्टियां आ गई हैं. इसके लिए सभी जगह-जगह रैली कर रहे हैं और अपनी उपलब्धियां जनता को गिना रहे हैं. अब जनता ही तय करेगी कि अगले विधानसभा चुनाव में किसके ऊपर ताजपोशी करनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.