घटनाओं के अनावरण के लिए प्रयोग होगी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

author img

By

Published : Dec 5, 2022, 10:05 PM IST

etv bharat

उन्नाव में अब घटनाओं के अनावरण के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी प्रयोग की जाएगी. लखनऊ जोन के आईजी तरुण गाबा ने सोमवार को उन्नाव को औचक निरीक्षण किया.

उन्नाव: लखनऊ जोन के आईजी तरुण गाबा सोमवार को उन्नाव पहुंचे. उन्होंने उन्नाव के अजगैन व सदर कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. आईजी को निरीक्षण में कई खामियां मिली. इसके चलते संबंधित कोतवाली इंचार्ज फटकार भी लगाई.

आईजी तरुण गाबा ने कहा कि उन्नाव में पुलिसिंग को बेहतर करने का प्रयास रहेगा. लोगों को पुलिस से डर ना लगे ऐसा माहौल वह बनाने का प्रयास करेंगे. लखनऊ जोन की आईजी लक्ष्मी सिंह का ट्रांसफर होने के बाद लखनऊ परिक्षेत्र का चार्ज तरुण गाबा को दिया गया है. चार्ज मिलते ही आईजी तरुण गाबा ने उन्नाव जनपद में दो कोतवाली का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिसिंग को बेहतर करने के मंत्र पुलिसकर्मियों को दिए. आईजी बिना सूचना दिए ही उन्नाव पहुंच गए. उनके निरीक्षण (IG Tarun Gaba inspected Unnao) से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. उन्होंने महिला हेल्पडेस्क पर अव्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए. उसके बाद आईजी तरुण गाबा भारी पुलिस बल के साथ आगामी चुनाव के चलते सुरक्षा व्यवस्था परखने चले गए. जिसके लिए उन्होंने एक किलोमीटर तक पैदल (Technology used for unveiling of events in Unnao) मार्च किया.


उन्होंने (Lucknow Zone IG Tarun Gaba) बताया कि सोमवार को लखनऊ जोन के आईजी बनने के बाद उन्नाव जनपद का पहली बार औचक निरीक्षण किया है. उनके द्वारा उन्नाव की दो कोतवाली का निरीक्षण किया गया. जिसमें उन्होंने कोतवाली के सभी रजिस्टर व वहां पर पुलिसिंग किस तरीके से की जा रही है, उसके बारे में जानकारी ली. उन्नाव पुलिस के द्वारा अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत कर उनकी संपत्ति कुर्क की जा रही है. इस संबंध में आईजी ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी अच्छे काम कर रहे हैं. अपराधियों को पकड़ने में अच्छा काम कर रहे हैं. उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. इसके साथ ही जो ऐसा काम नहीं कर रहे हैं उन्हें सजग होने की जरूरत है.

पढ़ें- लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, 2 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.