टोटका या कुछ और...बच्चे की बीमारी ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हुआ पिता

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 3:35 PM IST

etv bharat

उन्नाव में एक पिता अपने बेटे की बीमारी ठीक कराने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया. खबर में पढ़िए क्या है पूरा मामला.

उन्नाव: जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक पिता इलाज के बजाय टोटके से अपने बेटे का इलाज करने के लिए हैरतअंगेज कारनामा किया. पिता अपने बेटे का बहरपना ठीक करने के लिए ट्रेन के सामने खड़ा हो गया. लाख कोशिशों के बावजूद पिता ट्रेन के सामने से नहीं हटा. बाद में ट्रेन का हॉर्न बेटे को सुनाने के बाद ही माना. जिसका एक वीडियो भी सामने आया है.

ट्रेन के आगे खड़ा हुआ युवक.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गंज मुरादाबाद हॉल्ट के पास एक पिता अपने 6 माह के बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे खड़ा हो गया. बहरेपन का शिकार बेटे के इलाज के लिए एक पिता चलती ट्रेन के आगे खड़ा हो गया. देखते ही देखते वहां पर भीड़ लग गई. ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर व्यक्ति को हटाने की कोशिश की. लेकिन वह बेटे को हॉर्न की आवाज सुनाए बिना न हटने की जिद पर अड़ा रहा.

यह भी पढ़ें:ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले हो जाएं सावधान, "डेटा लॉगर" से मौके पर ही हो जायेगी धरपकड़

वहीं, जब पिता ट्रैक से नहीं हटा, तो मजबूरन ड्राइवर ने हॉर्न बजाकर उसकी इच्छा की पूर्ति की. गोद में बेटे को लिए पिता ट्रेन के हॉर्न की आवाज बेटे को सुनाने के बाद ट्रैक से हट गया. इसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी. वहीं, इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद जहां लोग एक बेबस पिता की चर्चाएं कर रहे हैं. तो वहीं, अंधविश्वास को लेकर ताने भी मार रहे हैं. जानकारी के अनुसार पिता को किसी ने बताया था कि ट्रेन की आवाज सुनने से उसके बच्चे का बहरापन ठीक हो जाएगा. हालांकि अभी तक ट्रेन के सामने खड़े होने वाले व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.