अब पता चलेगा मौत का राज : पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया तीन महीने पहले दफनाए गए युवक का शव

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:47 PM IST

दफनाए गए शव को निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम

उन्नाव के नंदौली गांव के एक युवक की बीते अगस्त माह एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए लखनऊ न्यायालय में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में न्यायालय ने दफनाए जा चुके शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है. डीएम की निगरानी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्नाव: अगस्त में दफनाए हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए न्यायालय ने आदेश दिया. इस पर हसनगंज एसडीएम ने सूर्यास्त होने का हवाला देते हुए शव को खुदवाने से मना करा दिया. इससे मृतक के परिजनों में भारी नाराजगी थी. इसके बाद रविवार को एसडीएम ने शव को खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के रहस्य से पर्दा उठेगा और उन्हें न्याय मिलेगा.

दफनाए गए शव को निकालकर कराया गया पोस्टमार्टम

दरअसल, औरास थाने के अंतर्गत नंदौली गांव के एक युवक की बीते अगस्त के महीने में मौत हो गई थी. युवक की मौत एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी. बताया जाता है कि औरास कस्बे के मुरौवन टोला के रहने वाले संतोष कुमार ने अपने बेटे अतुल कुमार 14 अगस्त को लखनऊ के एक निजी अस्पताल चंद्रा क्लीनिक में भर्ती कराया था. भर्ती करते समय मरीज अतुल कुमार को कमजोरी की समस्या थी. शाम को इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. अतुल की मौत के बाद 15 अगस्त को उसके शव को पैतृक गांव नंदौली में दफन कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- ब्लाॅक प्रमुख प्रतिनिधि बने भाजपा नेता ने अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर जमाया रौब, जांचे रजिस्टर

परिजनों ने डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर लखनऊ न्यायालय में 156(3) के तहत वाद दायर किया था. न्यायालय के आदेश पर लखनऊ के पारा थाने में 22 सितंबर को क्लीनिक के मालिक डॉ. प्रमोद चंद्रा के खिलाफ धारा 304 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई. इसके बाद न्यायालय के आदेश पर शव के पोस्टमार्टम लिए डीएम रविंद्र कुमार ने एसडीएम हसनगंज को कार्यवाहक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था.

शुक्रवार शाम पांच बजे एसडीएम हसनगंज रामदत्त राम, सीओ बांगरमऊ आशुतोष व औरास थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार शव खुदवाने के लिए नंदौली गांव पहुंचे थे. सूर्यास्त होने के कारण एसडीएम ने शव खुदवाने से मना कर दिया था. रविवार दोपहर एसडीएम ने शव को खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.